24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: उच्च शिक्षा में आर्थिक मदद के लिए नहीं छोड़ेंगे बैकों के भरोसे, जनसभा में बोले सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आपकी सरकार ने झारखंड के गांवों को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्रामीणों के अनुरूप योजना बनाई क्योंकि उनका मानना है कि जब गांव मजबूत होगा, तभी राज्य सशक्त होगा. सरकार बच्चों को उच्च शिक्षा में आर्थिक सहयोग के लिए बैंक के सहारे नहीं छोड़ेगी.

चाईबासा: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी प्रखंड स्थित रोलाडीह पंचायत के हाईस्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने विकास योजनाओं का तोहफा देते हुए लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सरकार ने झारखंड के गांवों को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्रामीणों के अनुरूप योजना बनाई क्योंकि उनका मानना है कि जब गांव मजबूत होगा, तभी राज्य सशक्त होगा. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ परिवार की सभी बेटियों को देने के लिए मंत्रिपरिषद की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए भी सरकार मदद करेगी. सरकार बच्चों को उच्च शिक्षा में आर्थिक सहयोग के लिए बैंक के सहारे नहीं छोड़ेगी. इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री जोबा माझी, चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, जगरनाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आयुक्त कोल्हान प्रमंडल, पुलिस उप महानिरीक्षक कोल्हान प्रमंडल, जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सोरेन, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम, जिला के पदाधिकारीगण, छात्र-छात्राएं एवं लाभुक उपस्थित थे.

422 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया शिलान्यास

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूमवासियों को विकास योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने 422 करोड़ 11 लाख की 137 योजनाओं का शिलान्यास किया एवं 85 करोड़ 64 लाख की 94 योजनाओं का उद्घाटन किया. 81 हजार से अधिक लाभुकों के बीच 116 करोड़ 42 लाख की परिसंपत्ति का वितरण किया.

Also Read: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: सांसद धीरज साहू कैश बरामदगी मामले में बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरा

गांव तक पहुंच रही आवाज

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम लोग गांव-गांव जाना चाहते हैं. पूर्व में राज्य सरकार की योजना और आवाज गांवों तक नही पहुंचती थी, लेकिन अब गांव-गांव सरकार की योजना भी पहुंच रही है और आवाज भी. हमारी सरकार गांव से चलेगी. अब गांव-गांव, पंचायत-पंचायत शिविर का आयोजन कर किसानों, नौजवानों, छात्र-छात्राओं समेत अन्य जरूरतमंदों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. अगर वास्तव में आप सभी राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेंगे तो राज्य समृद्धि की ओर अग्रसर होगी. राज्य सरकार ने यहां के किसानों, श्रमिकों, नौजवानों, बुजुर्ग समेत सभी वर्ग के लिए योजनाएं बनाई है. मुख्यमंत्री ने कहा मेरे नेतृत्व में जब तक सरकार चलेगी सरकारी अधिकारी, पदाधिकारी एवं कर्मी आपके द्वार पहुंचकर दरवाजा खटखटाते रहेंगे.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन बोले, बेटियों को उच्च शिक्षा में मिलेगी आर्थिक मदद, बिचौलियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

गांव से चलेगी सरकार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड कुछ वर्ष बाद युवा राज्य बन जायेगा. अबतक इस राज्य को मजबूत हो जाना चाहिए था. राज्यवासियों के लिए पूर्व में बेहतर ढंग से कार्य किया गया होता तो आज यह राज्य समृद्ध राज्य के रूप में जाना जाता. हमारी सरकार ने झारखंड के गांवों को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्रामीणों जरूरतों के अनुरूप योजनाएं बनाई है. मेरा मानना है कि जब गांव मजबूत होगा, तब राज्य सशक्त होगा. अब गांव से चलेगी राज्य सरकार. राज्य की गरीबी दूर करने का हर संभव प्रयास हमारी सरकार कर रही है.

Also Read: झारखंड: CM हेमंत सोरेन ने ‘संवाद’ से JMM कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल, 2024 के चुनावों को जीतने का दिया मंत्र

आवश्यकता के अनुसार बढ़ायी जाएगी अबुआ आवास की संख्या

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार से गरीबों के लिए आवास की स्वीकृति नहीं मिलने के बाद राज्य सरकार ने राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना का शुभारम्भ किया है. यह आवास केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे दो कमरों के आवास से बड़ा होगा. राज्य सरकार द्वारा तीन कमरा सहित रसोई घर का निर्माण जरूरतमंदों के लिए किया जाएगा. सरकार आठ लाख आवास का निर्माण करेगी. अगर आवश्यकता हुई तो सरकार आठ लाख से अधिक आवास का निर्माण भी करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमारडूबी के डिग्री कॉलेज में क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक की बहाली के लिए सरकार निर्णय लेगी. मानकी-मुंडा द्वारा मानदेय बढ़ाने की मांग की गई है. इस मामले पर भी सरकार की नजर है. आपकी सरकार सभी के लिए कार्य करेगी. यहां के पर्यटन स्थल को विकसित करने का निर्देश दिया गया है. पर्यटन स्थल विकसित होंगे तो स्थानीय लोगों के बीच प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा.

Also Read: झारखंड:सीएम हेमंत सोरेन दुमका में बोले, केंद्र सरकार बकाया देती तो गैस सिलेंडर 500 में और पेंशन 2500 रुपए देता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें