13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत सोरेन 8 दिसंबर से खतियानी जोहार यात्रा निकालेंगे, मंत्री मिथिलेश ठाकुर बोले- ऐतिहासिक होगा पल

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आठ दिसंबर, 2022 से खतियानी जोहार यात्रा पर निकल रहे हैं. सीएम इसकी शुरुआत गढ़वा से कर रहे हैं. इस दौरान राज्य सरकार के विकास कार्यों को लोगों को बताएंगे. इस यात्रा को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आठ दिसंबर, 2022 से खतियानी जोहार यात्रा की शुरुआत गढ़वा से करेंगे. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि गढ़वा में आयोजित यह यात्रा ऐतिहासिक होगी. इस यात्रा के माध्यम से लोगों को झारखंड सरकार द्वारा उनके लिए किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. साथ ही जनता झारखंड सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों के लिए उन्हें आभार व्यक्त करेगी.

Undefined
Cm हेमंत सोरेन 8 दिसंबर से खतियानी जोहार यात्रा निकालेंगे, मंत्री मिथिलेश ठाकुर बोले- ऐतिहासिक होगा पल 2

गढ़वा सहित पूरे झारखंड की बदल रही तस्वीर

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से लगातार गढ़वा जिला सहित पूरे झारखंड की तस्वीर बदल रही है. पूरे राज्य की जनता काफी उत्साहित है. इसी को लेकर आठ दिसंबर, 2022 को गढ़वा से खतियानी जोहार यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री कर रहे हैं. इस मौके पर जिले के कोने-कोने से काफी संख्या में लोग शामिल होंगे.

पूर्व की सरकारों ने सिर्फ जनता को छलने का किया काम

उन्होंने कहा कि लोगों के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने एवं मुख्यमंत्री द्वारा सभी को खतियान जोहार करने के साथ ही कार्यक्रम प्रारंभ होगा. राज्य बनने के बाद से अब तक राज्य और राज्य की जनता के लिए किसी भी सरकार ने कोई भी बेहतर कार्य नहीं किया. पूर्व की सरकारें सिर्फ जनता को छलने का काम करती रहीं. वे सिर्फ किसी भी तरह से जनता को बेवकूफ बनाकर अपना शासन करते रहे, लेकिन वर्तमान की हेमंत सरकार ने जो कर दिखाया, वो झारखंड के लिए इतिहास बन गया है.

Also Read: जमशेदपुर के ASP प्रवीण पुष्कर बनें कोडरमा के नये SDPO, झारखंड के चार IPS की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा खतियानी जोहार यात्रा

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि हेमंत सरकार ने जो कहा सो भी और जो नहीं कहा वह भी जनहित के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है. काफी कम समय में इतने सारे कार्य अपने आप में इतिहास है. कहा कि यह झारखंडी जनमानस की सरकार झारखंड और झारखंड वासियों के लिए पूरी तरह से समर्पित है. आज तक जो काम किसी ने नहीं कर सका, वह काम हेमंत सरकार कर रही है. इससे पूरे राज्य की जनता में उल्लास है. लोग इन कार्यों के लिए सरकार का आभार व्यक्त करने के लिए काफी उत्साहित हैं. यह जोहार यात्रा झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने की अपील

उन्होंने कहा कि इस खतियानी जोहार यात्रा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम एवं श्रम मंत्री सत्यनारायण भोक्ता सहित कई अन्य नेता भी शामिल होंगे. वहीं, मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा जिला वासियों से इस जोहार यात्रा में भाग लेने की अपील की है.

गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री

गढ़वा में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गढ़वा में दोपहर 12:00 बजे आगमन होगा. वे 12:00 हेलीपैड पर पहुंचेंगे. वहां से रंका मोड़ स्थित घंटाघर इंदिरा गांधी पार्क में इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उसके बाद सहजना मोड़ पर देशरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. रास्ते में कई जगह स्वागत किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे गोविंद विद्यालय के मैदान में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.

Also Read: गिरिडीह की सिमराढाब पंचायत में पांच करोड़ में बनी टंकी, ग्रामीणों को एक बूंद भी पानी नसीब नहीं

नीलांबर-पीतांबर की आदमकद प्रतिमा का मुख्यमंत्री करेंगे भूमि पूजन

खतियानी जोहार यात्रा के दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन टाउन हॉल परिसर में नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमि पूजन करेंगे. मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर, पीतांबर के नाम पर यहां सिर्फ राजनीति ही होती रही है. आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने जिले भर में कहीं भी उनकी पहचान के लिए कोई प्रतिमा भी स्थापित नहीं किया, लेकिन JMM लोगों के साथ महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान का कार्य कर रही है. टाउन हॉल के शिलान्यास के दौरान भी लोग राजनीति करने से बाज नहीं आए, लेकिन अब जिस तरह से कार्य किया जा रहा है विरोधियों की मुंह पर ताले लग गए हैं.

रिपोर्ट : जीतेंद्र, गढ़वा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें