CM हेमंत सोरेन का आज साहिबगंज दौरा, 104 करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके-द्वार कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री साहिबगंज जिला के लिए करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे.
Sahibganj News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को साहिबगंज आयेंगे. साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके-द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. उनके साथ मंत्री आलमगीर आलम भी रहेंगे. मुख्यमंत्री साहिबगंज जिला के लिए करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे. वहीं लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे. कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरे मैदान में योजनाओं की जानकारी से संबंधित बैनर-पोस्टर लगाये गये हैं. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार, बुधवार की दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे.
22 विभागों के लगेंगे स्टॉल
कार्यक्रम में 22 विभागों के स्टॉल लगेंगे. इसमें मुख्य रूप से सर्व शिक्षा अभियान, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन प्रमंडल, जिला समाज कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, डीआरडीए, जेएसएलपीएस, जिला उद्योग केंद्र, गव्य विकास विभाग, देसी चिकित्सा आयुष, आइटीडीए, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, पुलिस विभाग, जन संपर्क, भूमि संरक्षण विभाग, खनन विभाग, आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा व श्रम विभाग की ओर से स्टॉल लगाये गये हैं. इन स्टॉल में सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जायेगी, साथ ही उनकी समस्या भी सुनी जायेगी. समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया जायेगा.
Also Read: सरकार आपके द्वार अभियान का दूसरा चरण शुरू, CM हेमंत आज साहिबगंज के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
पतना स्थित आवास पर करेंगे रात्रि विश्राम
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पतना के धर्मपुर स्थित आवास पर चले जायेंगे. रात्रि विश्राम वहीं करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, राजमहल सांसद विजय हांसदा, बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम, राजमहल विधायक अनंत ओझा आदि मौजूद रहेंगे.
अंतरराज्यीय बस अड्डा का उद्घाटन
अंतरराज्यीय बस अड्डा का आज सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज की धरती से उदघाटन कर जनता को समर्पित करेंगे. आधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडल बस अड्डा बनकर तैयार है. उदघाटन होने के बाद यहां से बिहार, बंगाल, झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए जल्द ही बस सर्विस शुरू हो जायेगी. जिससे राजमहल अनुमंडल क्षेत्र और ज्यादा विकसित हो जायेगा. वहीं राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राजमहल को अभी और विकसित करेंगे. शैक्षणिक हब के रूप में जिला को विकसित करना है. राजमहल की समस्या को लगातार विस में उठा कर राजमहल का विकास कर रहे हैं. मिर्जाचौकी से फरक्का तक फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य भी जारी है.
योजनाओं का नाम
साहिबगंज के साहिबगंज प्रखंड अंतर्गत महादेवगंज स्थित रामदरश यादव के घर के समक्ष तीर टोला में पीडब्ल्यूडी पथ तक पुल निर्माण पांच लाख 51 हजार.010 की लागत से, श्रम विभाग साहिबगंज जिला अन्तर्गत डीएमएफटी मद से साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज में मेकर लैब का अधिष्ठापन 13 लाख 94 हजार से, साहिबगंज जिला अन्तर्गत डीएमएफटी मद से संध्या महाविद्यालय साहिबगंज में मेकर लैब का अधिष्ठापन 13 लाख 94 हजार, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल साहिबगंज- सलालपुर प्राइमरी स्कूल से तिलाडांगा स्टोशन तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य 178.08 लाख, ग्राम सिमलढाब स्टेट बैंक से राजवार टोला गड़ित टोला मनु टोला और बाद टोला होते हुए आरइओ सड़क तक पथ निर्माण 202.27 लाख, बांध रोड करैला से अंबरटोला वाया बेहबतपुर तक पथ सुदृढीकरण कार्य 143.82 लाख, पीडब्ल्यूडी रोड बरमसिया से बड़ा पत्थर चपड़ी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य 313.51 लाख, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग साहिबगंज-पंचकठिया तलबड़िया पथ एवं रक्सी से बरहेट लिंक पथ कुल लंबाई 14.082 किमी तक 3852.19 लाख, झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड बरहेट थाना के नये भवन का निर्माण 249 लाख- कुल राशि 5517.75 लाख
शिलान्यास के लिए योजनाओं की सूची
कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल साहिबगंज जिला के बरहेट प्रखंड अंतर्गत ग्राम सिमड़ा पंचायत सिमड़ा एवं ग्राम तिलाकी पंचायत बोड़बांध के बीच उच्चस्तरीय पुलिस का निर्माण 457.121 करोड़, साहिबगंज के बोरियो प्रखंड अन्तर्गत ग्राम बांझी एवं केन्दुआ के बीच नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण 322.239 करोड़ से, साहिबगंज जिला के बरहरवा प्रखंड अन्तर्गत ग्राम नुराई से हमनपुर अवराटोला के बीच अतरसा नाला में उच्चस्तरीय पुल निर्माण 357.066 करोड़ से, साहिबगंज जिला के राजमहल विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत प्रखंड उधवा के पियारपुर से पलाशगाछी निमाई टोला के बीच 500 बीघा नाला में उच्चस्तरीय पुल निर्माण 970.657 करोड़ से, साहिबगंज जिला के पतना प्रखंड अन्तर्गत ग्राम चुटी में तिलभीट्ठा के बीच गुमानी नदी में उच्चस्तरीय पुल निर्माण 911.940 करोड़ से, साहिबगंज जिला के बरहरवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम बेहवतपुर में करेला बांध रोड से बेहवतपुर प्राइमरी स्कूल के बीच उच्चस्तरीय पुल निर्माण 261.205 करोड़, साहिबगंज जिला के बरहेट प्रखंड अन्तर्गत पंचायत डोराई संथाली के ग्राम खुटौना एवं गादीगंज के बीच नाला में उच्चस्तरीय पुल निर्माण 131.227 करोड़ से आदि योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा.
इन लाभुकों के बीच होगा परिसंपत्ति का वितरण
आपदा प्रबंधन विभाग से महादेवगंज निवासी मनोज पासवान को चार लाख का चेक मिलेगा, मुख्यमंत्री कन्या योजना के तहत हस्तीपाड़ा निवासी सबिहा यासमीन को 30 हजार रुपये, हरिहरा निवासी फरहना खातून को 30 हजार रुपये मिलेगा. वहीं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत सविता कुमारी एवं स्नेहा कुमारी को लाभ मिलेगा. वहीं स्पॉन्सरशिप योजना के तहत आरिफा नाज को दो हजार एवं सोनाली कुमारी दो हजार रुपये मिलेंगे. वहीं बाबा साहेब अम्बेडकर आवास का स्वीकृति पत्र मखमलपुर नॉर्थ निवासी राधिका देवी एवं हाजीपुर उत्तर निवासी लालिना देवी आदि को दी जायेगी.