14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: सरायकेला में मां दुर्गा की शरण में गये CM हेमंत सोरेन, तितरबिला जाहेरत्थान का किया निरीक्षण

खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरायकेला पहुंचे. यहां बिरसा मुंडा स्टेडियम में लोगों को संबोधित करने के बाद सीएम दुर्गा मंदिर गये. यहां मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की. इसके बाद तितिरबिला के जाहेरत्थान का हो रहे सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया.

Undefined
Photos: सरायकेला में मां दुर्गा की शरण में गये cm हेमंत सोरेन, तितरबिला जाहेरत्थान का किया निरीक्षण 5
सीएम ने करीब तीन करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण हो रहे जाहेरत्थान का किया निरीक्षण

सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के तहत बिरसा मुंडा स्टेडियम में आम लोगों को संबोधित किया. इसके बाद सरायकेला राजबाड़ी के समीप स्थित पब्लिक दुर्गा मंदिर पहुंचे जहां राज्य की सुख शांति एवं खुशहाली के लिए पूजा अर्चना किया. दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सीएम सोरेन सीधे सरायकेला प्रखंड के तितिरबिला गांव स्थित जाहेरत्थान पहुंचे. यहां करीब तीन करोड़ की लागत से हो रहे सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया. इसके बाद गम्हरिया के लिए रवाना हो गये. दुर्गा मंदिर में सीएम ने करीब 10 मिनट तक पूजा अर्चना किया. पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ सीएम हेमंत सोरेन, सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पूजा किये एवं राज्य की खुशहाली की कामना की.

Undefined
Photos: सरायकेला में मां दुर्गा की शरण में गये cm हेमंत सोरेन, तितरबिला जाहेरत्थान का किया निरीक्षण 6
उत्कलणि गोपबंधु दाश के प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण

दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सीएम हेमंत सोरेन, सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने स्वतंत्रता सेनानी सह उत्कल शिरोमणी पंडित गोपबंधु दाश के प्रतिमा पर मल्यापर्ण किया.

Undefined
Photos: सरायकेला में मां दुर्गा की शरण में गये cm हेमंत सोरेन, तितरबिला जाहेरत्थान का किया निरीक्षण 7
संस्कृति एवं परंपर अक्षुण रखने के लिए जाहेरत्थान एवं देशाउली को किया जा रहा विकसित

सरायकेला प्रखंड के तितरबिला गांव में 2.94 करोड़ की लागत से जाहेरत्थान का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने निरीक्षण कर जाहेरत्थान का जायजा लिया एवं पूजा अर्चना भी किये. निरीक्षण में सीएम ने कार्य के गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी हासिल करते हुए ससमय कार्य पुरा करने को कहा. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार यहां की संस्कृति, परंपरा को बचाये रखने को लेकर संकल्पित है. इसी कड़ी में राज्य के जाहेरत्थान एवं देशाउली को विकसित किया जा रहा है, ताकि संस्कृति एवं परंपरा अक्षुण रह सके.

Also Read: PHOTOS: सरायकेला के खतियानी जोहार यात्रा में CM हेमंत सोरेन ने भरी हुंकार, कहा- छीनकर लेंगे अधिकार
Undefined
Photos: सरायकेला में मां दुर्गा की शरण में गये cm हेमंत सोरेन, तितरबिला जाहेरत्थान का किया निरीक्षण 8
खरकई नदी पर बराज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत गम्हरिया के गंजिया में खरकाई नदी पर चल रहे बराज निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण से संबंधित शेष कार्य जल्द पूरा किया जाए. इस मौके पर उन्होंने यहां स्थापित भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें