13 दिसंबर को नाला आयेंगे सीएम हेमंत सोरेन, योजनाओं का उदघाटन, शिलान्यास व परिसंपत्ति का करेंगे वितरण
डीसी ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पथ, ग्रामीण कार्य विभाग, सिंचाई प्रमंडल, लघु सिंचाई, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विद्युत, एनआरईपी सहित अन्य सभी विभागों के साथ बैठक की.
जामताड़ा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 13 दिसंबर को नाला आयेंगे. इस दौरान नाला प्रखंड में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसकी तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में डीसी शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक हुई. मौके पर डीसी ने कहा कि 13 दिसंबर को नाला प्रखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित आगमन एवं आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सम्मिलित होकर योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास, परिसंपत्ति वितरण किया जाना है. इसके लिए सभी पदाधिकारी उद्घाटन, शिलान्यास एवं परिसंपत्ति वितरण से संबंधित सूची तैयार कर जल्द उपलब्ध कराएं.
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
डीसी ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पथ, ग्रामीण कार्य विभाग, सिंचाई प्रमंडल, लघु सिंचाई, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, विद्युत, एनआरईपी सहित अन्य सभी विभागों, कार्यालयों के अंतर्गत योजनाओं के उदघाटन, शिलान्यास एवं परिसंपत्ति वितरण आदि को लेकर बारी-बारी से समीक्षा की. साथ ही इसकी सूची तैयार अविलंब प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीसी ने मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर अस्थायी हेलीपैड स्थल का चयन, कार्यक्रम के लिए पंडाल, कुर्सी, विद्युत, साउंड सिस्टम, योजनाओं का बैनर-होर्डिंग, प्रचार-प्रसार, यातायात, मेडिकल, अग्निशमन, सुरक्षा, विधि व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विमर्श किया. मौके पर डीएफओ बंकर अजिंक्य देवीदास, डीडीसी अनिलसन लकड़ा, एसडीओ अनंत कुमार, डीटीओ अजय तिर्की, जिला पंचायत राज पदाधिकारी ओम प्रकाश मंडल, डीएसओ कीर्ति बाला लकड़ा, डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक राम सहित अन्य उपस्थित थे.
Also Read: जामताड़ा : विभागीय उदासीनता की वजह से वीरान होने लगा है नारायणपुर का जंगल