जामताड़ा : नाला प्रखंड के नुतनडीह आज आयेंगे सीएम हेमंत सोरेन, सुरक्षा के किये गये हैं पुख्ता इंतजाम
डीसी ने सीएम की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सहित पुलिस कर्मियों को समन्वय स्थापित कर ईमानदारी पूर्वक दायित्व का निर्वहन करने को कहा. ऐसा कार्यक्रम साल में एक-दो बार ही होता है. इसलिए किसी प्रकार की चूक न हो.
जामताड़ा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को नाला प्रखंड के नुतनडीह में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, डीसी शशि भूषण मेहरा, एसपी अनिमेष नैथानी ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. कार्यक्रम स्थल के लिए पुलिस पदाधिकारी व जवान के अलावा दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. यानी प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गयी है. कार्यक्रम को लेकर हेलीपैड से लेकर स्टेज, कुर्सी, विभिन्न विभागों की ओर से लगने वाले स्टॉल की व्यवस्था की जा रही है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों सहित झामुमो कार्यकर्ताओं में भाड़ी उत्साह देखा जा रहा है.
स्पीकर सहित डीसी-एसपी ने सीएम के कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
डीसी-एसपी ने अस्थाई हेलीपैड, पंडाल, आम नागरिक, मीडिया, वीआइपी के प्रवेश, साउंड सिस्टम, बिजली, पंडाल व स्टेज पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति, एंबुलेंस, अग्निशामक गाड़ी फुल टैंक पानी के साथ, पीने के पानी, वाहन पार्किंग, बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था का जायेजा लिया. डीसी ने सीएम की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सहित पुलिस कर्मियों को समन्वय स्थापित कर ईमानदारी पूर्वक दायित्व का निर्वहन करने को कहा. ऐसा कार्यक्रम साल में एक-दो बार ही होता है. इसलिए किसी प्रकार की चूक न हो. सभी पदाधिकारी व कर्मी संवेदनशील होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें. कार्यक्रम में आनेवाले लोगों की सुविधा का खास ध्यान रखेंगे और उनसे विनम्र व्यवहार करेंगे. वहीं एसपी ने जिला पुलिस एवं अन्य जिलों से पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों को ड्यूटी के दौरान पूरी सतर्कता बरतने, संदिग्ध गतिविधियों पर चौकन्ना रहने एवं चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की बात कही. ड्यूटी स्थल पर स-समय उपस्थित रहने और कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत निर्देश के अनुसार ही प्रतिनियुक्ति स्थल को छोड़ने को कहा. मौके पर डीडीसी अनिलसन लकड़ा, एसी सुरेंद्र कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, डीएसओ कृति बाला एक्का, डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, डीएसइ दीपक राम, डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ, एनडीसी अबिश्वर मुर्मू, जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ डीसी मुंशी, बीडीओ आकांक्षा कुमारी, मुरली यादव, जमाले राजा, प्रेम कुमार दास, सीओ किशोरी यादव, ईई भवन निर्माण विभाग केएन दास, डीडब्ल्यूओ उत्तम भगत आदि मौजूद थे.