सीएम हेमंत सोरेन आज 10 हजार अभ्यर्थियों सौंपेगे ऑफर लेटर, 75% आरक्षण भी एजेंसियों पर होगा लागू

सीएम हेमंत सोरेन आज 10 हजार अभ्यर्थियों को निजी कंपनियों में नौकरी के लिए ऑफर लेटर देंगे. जिसमें राज्य सरकार द्वारा लागू 75 प्रतिशत आरक्षण का नियम भी लागू होगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2022 9:02 AM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को निजी कंपनियों में स्थानीय को 75% आरक्षण के तहत 10 हजार अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर सौंपेंगे. श्रम विभाग की ओर से रांची के मोरहाबादी मैदान में एक बजे से निजी क्षेत्र में स्थानीय नियोजन नीति सह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में सीएम समेत अन्य मंत्री, सांसद एवं विधायक उपस्थित रहेंगे.

आयोजन में राज्य के सभी जिलों से निजी क्षेत्र के लिए चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए ऑफर लेटर वितरित किये जायेंगे. सीएम निजी कंपनियों में स्थानीय के लिए आरक्षण अधिनियम भी पेश करेंगे. 75% आरक्षण राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में आउटसोर्स पर काम कर रही एजेंसियों पर भी लागू होगा.

डीसी व एसएसपी ने की ब्रीफिंग :

समारोह को लेकर शुक्रवार को रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व एसएसपी किशोर कौशल ने मोरहाबादी मैदान में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. बताया गया कि कार्यक्रम स्थल में सीटिंग एरिया को तीन सेक्टर में बांटा गया है. आर्मी ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

डीसी ने पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्ति क्षेत्र में सक्रियता के साथ तैनात रहने और एक-दूसरे से समन्वय बना कर कार्य करने को कहा. एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल को जोन, सब जोन और सेक्टर में बांटा गया है. मौके पर डीडीसी विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी दीपक दुबे, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, एसपी सिटी अंशुमान कुमार, एडीएम रामवृक्ष महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version