West Bengal News: पश्चिम बंगाल की उपेक्षा करने के विरोध में मुख्यमंत्री सह तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ दो दिवसीय धरना पर बैठी हैं. यह धरना गुरुवार की शाम तक चलेगा. इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा गया. इसी बीच मंच पर एक वॉशिंग मशीन लाया गया, जिसपर ‘ भाजपा वॉशिंग मशीन’. इस वॉशिंग मशीन में सुश्री बनर्जी काले कपड़े डालकर सफेद कपड़ा बाहर निकालते देखी गयीं. इसके अलावा मंच पर रसोई गैस सिलिंडर भी लाया गया और इसकी कीमत में हुई बढ़ोतरी को लेकर केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी.
केंद्र से राज्य को कुछ भी नहीं मिला
धरना प्रदर्शन के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. साथ ही धरना मंच से ही उन्होंने ‘सेव कंट्री, सेव डेमोक्रेसी’ का नारा भी लगाया. उन्होंने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसे केंद्र से कुछ भी नहीं मिला है. इसने हमें हमारा बकाया पैसा नहीं दिया है. इस साल के केंद्रीय बजट में भी हमारे राज्य के लिए कुछ नहीं था.
मंच पर लाया गया ‘भाजपा वॉशिंग मशीन’
मुख्यमंत्री ने राज्य में भ्रष्टाचार मामलों की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भ्रष्टाचारियों के भाजपा में शामिल होते ही सारे दोष समाप्त हो जाते हैं. यदि ऐसा नहीं होता, तो अभी तक ऐसे भाजपा नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई है, जिनपर भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं. इसी के साथ धरना मंच पर एक वॉशिंग मशीन लाया गया, जिसपर लिखा था ‘भाजपा वॉशिंग मशीन’. इस वॉशिंग मशीन में सीएम काले कपड़े डालकर सफेद कपड़ा बाहर निकालते देखी गयीं.
Also Read: राष्ट्रगान के अपमान मामले में CM ममता बनर्जी को झटका, बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत देने से किया इनकार
भाजपा के खिलाफ सभी राजनीतक दल एकजुट हो
उन्होंने देश के सभी राजनीतिक दलों से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ने का आग्रह किया. कहा कि सभी धर्मों के लोगों को भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा को हराने के वास्ते एकजुट होना चाहिए. उन्होंने भाजपा को ‘दुश्मन’ करार देते हुए जमकर निशाना साधा. कहा कि देश बर्बादी की ओर जा रहा है. इस पर रोक लगाना हम सबकी जिम्मेवारी है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से भाजपा के खिलाफ मुखर होकर एकजुट होने की अपील की. इस दो दिवसीय धरने में सीएम के साथ ही सांसद, राज्य के मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भी साथ हैं. इनमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, मंत्री डॉ शशि पांजा, चंद्रिमा भट्टाचार्य, फिरहाद हकीम, सुजीत बोस समेत अन्य नेतागण शामिल हैं.