WB News: सीमावर्ती क्षेत्रों में BSF ने फैला रखा है आतंक, सीएम ममता बनर्जी ने लगाया बड़ा आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीएसएफ पर हमला बोलते हुए बड़ा आरोप लगाया है. सीएम ने कहा कि सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ ने आतंक फैला रखा है.
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को 2024 में भाजपा को हराने के अपने आह्वान को दोहराया और कहा कि देश को अराजकता समाप्त करने के लिए जनता की सरकार लाने का प्रयास करना चाहिए. बंगाल में हिंसा और भ्रष्टाचार पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की हालिया टिप्पणी के स्पष्ट संदर्भ में सीएम ने विधानसभा में कहा कि उनके राज्य में देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है. उन्होंने यह भी दावा किया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राज्य के सीमावर्ती इलाकों में आतंक फैलाया है.
सीमावर्ती इलाके में बेगुनाहों को मारा जा रहा है
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सीमावर्ती इलाकों में बेगुनाह लोगों को मारा जा रहा है. केंद्र इन हत्याओं की जांच के लिए तथ्यान्वेषी दलों को भेजने की जहमत नहीं उठाता.’ उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने प्रेम कुमार नामक राजबंशी युवक को गोली मारी. ममता ने शुभेंदु अधिकारी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने नंदीग्राम आंदोलन के दौरान शुभेंदु अधिकारी और उनके परिवार के शामिल नहीं होने का भी दावा किया.
काउ हग डे पर ममता ने बीजेपी पर बोला हमला
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी द्वारा राज्य की कानून व्यवस्था की आलोचना करने का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उनके राज्य में देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोई माओवादी हिंसा नहीं हुई है. उत्तर बंगाल और दार्जिलिंग में भी शांति है. सीएम ने भाजपा पर जमकर कटाक्ष किया.
काउ हग डे को लेकर हुए विवाद पर ममता ने कहा कि वे हमें वैलेंटाइन डे पर गायों को गले लगाने के लिए कह रहे हैं. क्या होगा जब गाय हमें अपनी सींग मार दे तो? मुझे इसे करने में कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन भाजपा को हमें यह साहसिक कार्य करने से पहले 10 लाख रुपये का बीमा देना चाहिए. साथ ही भैंस को गले लगाने के लिए 20 लाख रुपये का बीमा करना चाहिए.