लाइव अपडेट
विरोध प्रदर्शन शुरू
तृणमूल में टिकट बंटवारे के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. आमडंगा से सीटिंग विधायक रफीर्कुर रहमान के समरथ्क टिकट कटने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.
महिलाओं की बढ़ी भागीदारी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी 291 विधानसभा चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी की है. तृणमूल में 50 महिलाएं, 35 मुस्लिम उम्मीदवार, 79 अनुसूचित जाति के उम्मीदवार और 17 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार का नाम जोड़ा गया है
सीपीएम ने हल्दिया सीट से मोनिका कौर को टिकट दिया है. यह सीट पार्टी की सीटिंग सीट है. वहीं पार्टी ने महिसादल सीट को आईएसएप को दे दिया है.
नंदीग्राम में नहीं मिला कैंडिडेट
ममता बनर्जी के खिलाफ लेफ्ट और कांग्रेस ने अभी तक कैंडिडेट तय नहीं किया है. बताया जा रहा है कि नंदीग्राम सीट पर पीरजादा की पार्टी मांग रही है, जिसके कारण पेंच फंसा हुआ है. वाममोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु ने कहा है कि नंदीग्राम पर फैसला बाद में किया जाएगा.
सीपीएम कर रही है घोषणा
टीएमसी के बाद अब लेफ्ट और कांग्रेस ने भी कैंडिडेट की घोषणा कर रही है. लेफ्ट मोर्चा 165 सीटों टर चुनाव लड़ेगी. पीरजादा की पार्टी को 30 सीटें मिली है. सीपीएम ने अपने गढ़ पूर्वी मेदिनीपुर के महिसादल की सीट पीरजादा की पार्टी को दे दिया है.
तृणमूल कांग्रेस ने सभी 291 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम एलान कर दी है.
ममता बनर्जी की पार्टी ने रॉयगंज से खगेश्वर रॉय ने देबग्राम से गौतम देव वर्मन को टिकट दिया है. वहीं कूचबिहार के मथभंगा से गिरिंद्र वर्मन को टिकट दिया गया है.
जीता होबा- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बंगाल में खेला होबे, लड़ा होबे और जीता होबे. उन्होंने कहा कि बंगाल में सब हवाबाजी कर रहे हैं. यहां की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी.
ममता ने अमित शाह पर निशाना साधा
ममता बनर्जी ने बीजेपी और अमित शाह पर निशाना साधा है. ममता ने कहा कि बंगाल में जिसको आना है, आ जाएं. यहां जनता की चलेगी और हम जीतेंगे. ममता ने इस दौरान चुनाव आयोग पर भी हमला बोला.
इन सीटों पर इन्हें मिला टिकट
ममता बनर्जी ने सीटों की घोषणा करते हुए कहा कि अलीपुरद्वार सीट से सौरभ चक्रवर्ती, भांटपाड़ा से जितेंद्र राय, दमदम से माक्तो बोस को टिकट दिया गया है. वहीं हावड़ा सीट से पार्टी ने जोटू लाहिड़ी का टिकट काटकर क्रिकेटर मनोज तिवाड़ी को टिकट दिया गया है.
इनको मिला टिकट
टीएमसी ने रत्ना चटर्जी, विवेक गुप्ता, मनोज तिवारी, जून माल्या, मदन मित्रा, राज चक्रवर्ती, शोभन देव चट्टोपाध्याय, विदेश बसु, देवाशीष कुमार को टिकट दिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि हमने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर टिकट बंटवारा किया है.
ममता बनर्जी ने एलान करते हुए कहा कि
ममता बनर्जी ने एलान करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम विधानपरिषद् का गठन करेंगे. ममता ने एलान किया कि पार्टी में 80 साल से अधिक के लोगों को टिकट नहीं दिया जा रहा है.
हमने 50 महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है- ममता
ममता बनर्जी की पार्टी ने एलान करते हुए कहा कि मैं नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ूंगी. ममता ने आगे कहा कि हमने 50 महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है. बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 33 फीसदी महिला आरक्षण देने का एलान किया था.
हम 291 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे- ममता
ममता बनर्जी ने सीटों का एलान करते हुए कहा कि बंगाल में हम 291 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि 3 सीट हमने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लिए छोड़ दिया है.
ममता की PC शुरू
उम्मीदवारों की सूची को लेकर ममता बनर्जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. ममता अब से कुछ देर में कैंडिडेट लिस्ट जारी करेगी.
शिवसेना ने दिया ममता को समर्थन
बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच अब और कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. शिवसेना ने एलान किया है कि वह बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी. इतना ही नहीं, पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी का समर्थन करने की घोषणा भी की गयी है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद और पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने समर्थन देने का एलान किया,
नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ सकती है ममता
बता दें कि सीएम ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ सकती है. ममता ने इसको लेकर पहले भी एलान किया है. बताया जा रहा है कि पार्टी के दक्षिण बंगाल में चुनावी अभियन की मजबूती के कारण ममता ने यह फैसला किया.
कोर कमेटी की बैठक
कोर कमेटी की बैठक और टिकट पर मंथन के लिए सीएम ममता बनर्जी के आवास पर नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. पार्टी नेता सुदीप बंधोपाध्याय टीएमसी सुप्रीमो के आवास पर पहुंच गए हैं.
मित्रा नहीं लड़ेंगे चुनाव
रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्री अमित मित्रा इस बार चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. स्वास्थ्य कारणों से इस बार मित्रा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे पहले ममता बनर्जी सरकार के कई मंत्री टीएमसी के मैदान छोड़कर जा चुके हैं.
टिकट के लिए टीका जरूरी?
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल जुटे हुए हैं. ऐसे में शुक्रवार को तृणमूल और भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती हैं. उम्मीदवार बनने के लिए कई नेता अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर रहे हैं. हालांकि, इसके पहले ही तृणमूल कांग्रेस नेताओं में कोरोना का टीका लेने के लिए होड़ मची है. चर्चा यह भी है कि क्या टिकट पाने के लिए टीका लगवाना जरूरी है!
कोर कमेटी की हुई थी बैठक
राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ही नहीं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस भी प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है. गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की चुनाव समिति में शामिल नेताओं ने पार्टी के विधायकों, सांसदों के अलावा पार्टी के वार्ड समन्वयकों के साथ बैठक की. बैठक तृणमूल भवन में आयोजित हुई थी, जिसका नेतृत्व सांसद अभिषेक बनर्जी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी, वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम के अलावा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने किया.
तृणमूल कांग्रेस के विधायक समीर चक्रवर्ती उम्मीदवार नहीं होना चाहते
इस बार राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के विधायक समीर चक्रवर्ती उम्मीदवार नहीं होना चाहते हैं. वह बांकुड़ा के तालडांगरा के विधायक हैं. श्री चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपनी इच्छा साझा की है. उन्होंने पोस्ट किया कि वह तृणमूल कांग्रेस की तरफ से प्रचार करेंगे, लेकिन वह इस बार चुनाव में उम्मीदवार नहीं होना चाहते हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी को भी दी है.