Rahul Gandhi : ममता बनर्जी ने कहा,राहुल गांधी की गाड़ी पर हमला बंगाल में नहीं, बल्कि बिहार के कटिहार में हुआ

ममता बनर्जी ने यह संदेह भी व्यक्ति किया कि यह घटना बिहार में लोगों के गुस्से की अभिव्यक्ति भी हो सकती है. जहां नीतीश कुमार का जनता दल यूनाइटेड विपक्षी ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा नीत राजग में लौट गया.

By Shinki Singh | January 31, 2024 5:31 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गाड़ी पर उनके राज्य में नहीं, बल्कि बिहार में हमला किया गया. हालांकि उन्होंने इस घटना की निंदा की और कहा कि जब इस गाड़ी ने बंगाल में प्रवेश किया तब उसका पिछला शीशा पहले से टूटा हुआ था. ममता बनर्जी ने कहा , मुझे संदेश मिला कि राहुल गांधी की कार पर पथराव किया गया. मैंने पता किया कि दरअसल क्या हुआ , तब मैंने पाया कि यह घटना बंगाल में नहीं बल्कि कटिहार में हुई. जब यह कार बंगाल आयी तब उसका शीशा पहले से टूटा हुआ था. मैं इस घटना की निंदा करती हूं यह कुछ नहीं बल्कि ड्रामा है.

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत जिस कार में राहुल गांधी सफर कर रहे थे, उस पर बुधवार को अज्ञात लोगों ने पथराव किया. इस घटना में कार का पिछला शीशा टूट गया था लेकिन गांधी को कोई चोट नहीं पहुंची है. ममता बनर्जी ने यह संदेह भी व्यक्ति किया कि यह घटना बिहार में लोगों के गुस्से की अभिव्यक्ति भी हो सकती है जहां नीतीश कुमार का जनता दल यूनाइटेड विपक्षी ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा नीत राजग में लौट गया. तृणमूल सुप्रीमो ने कहा, नीतीश कुमार ने हाल में भाजपा से हाथ मिलाया है और शायद उनके मन में कुछ गुस्सा रहा हो.

Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, अगर बीएसएफ आपको आई कार्ड देता है,तो इसे न लें,आप एनआरसी के तहत आ जाएंगे
अधीर रंजन चौधरी ने कहा यह घटना एक साजिश है

र्ं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा मैं कार के अंदर था. मैंने नहीं देखा कि पीछे से कौन ईंट फेंक रहा था. लेकिन राहुल को बंगाल में हर कदम पर रोका जा रहा है. उन्होंने शिकायत की कि राहुल की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कार्यक्रम के बंगाल में प्रवेश के बाद से विभिन्न बाधाओं का सामना करना पड़ा है.

Also Read: Rahul Gandhi : मालदा में राहुल गांधी की कार पर हमला, गाड़ी पर फेंका गया पत्थर,अधीर रंजन ने कहा,यह एक साजिश..

Next Article

Exit mobile version