पूर्व बर्दवान, मुकेश तिवारी. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान गोदा स्वास्थ्य मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज (गुरुवार) को सरकारी सभा के मद्देनजर सैकड़ों परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगी. इसे लेकर समूचे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया कि एक ओर शहर से गुजरने वाली जीटी रोड पर सुबह से ही विभिन्न वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं,
वहीं मुख्यमंत्री के सभा स्थल के पास के इलाके को 140 सीसीटीवी कैमरों से घेर दिया गया है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के आदेश पर कई दिशा निर्देश, नियंत्रण और प्रशासनिक उपाय किए गए हैं. नतीजतन, शहर के कई निवासियों ने आशंका व्यक्त की है कि इस दिन आम लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री की बैठक आज दोपहर एक बजे से शुरू होगी. उससे पहले ही शहर में बड़े पैमाने पर यातायात को नियंत्रित किया गया है. मुख्य रूप से टोटो और नगर सेवा की बसें स्टेशन से नवावहाट तक कई घंटे बंद रहेंगी. इस सेक्शन में किसी भी बड़े वाहन को जीटी रोड में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री की बैठक में जाम की समस्या से बचने के लिए यह फैसला किया गया है. हालांकि शहर के अलग-अलग इलाकों में छोटी कार, बाइक पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
बताया जाता है कि दोनों जिलों के सभी प्रखंडों से उपभोक्ताओं को लाने के लिए सरकार द्वारा व्यवस्था की गई बसों को कहां रखा जाएगा, इस पर भी निर्णय लिया गया है. सभा में लाखों लोग शामिल हो सकते हैं. मुख्य मंच के अलावा दो अलग-अलग चरण बनाए गए हैं. दोनों जिलों के अलग-अलग प्रखंडों के बीडीओ से बात करने पर पता चलता है कि मुख्यमंत्री की बैठक में लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को लाने के लिए सरकार द्वारा प्रखंडों से बसों की व्यवस्था की गई है.
राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ने बुधवार सुबह से ही कार्यक्रम स्थल का दौरा कर पूरी व्यवस्था देख रहे है. जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार बैठक से मुख्यमंत्री 40 परियोजनाओं का उद्घाटन और 107 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी. बताया जाता है की मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन की जाने वाली सभी परियोजनाओं के लिए कुल 72 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री 352 करोड़ रुपये की 107 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी.
साथ ही वह मंच से 9वें बर्दवान कंचन उत्सव की शुभ शुरुआत भी किया जाएगा. साथ ही जिला आयुक्त कार्यालय क्षेत्र में बने सुफल बांग्ला विपणन का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री करेंगी. प्रशासन सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री 87 स्वास्थ्य केंद्रों की टेली मेडिसिन सेवा का भी उद्घाटन करेंगी. दुर्गापुर में रीजनल फोरेंसिक लैब, दुर्गापुर अस्पताल में 24 बिस्तरों वाले हाईब्रिड सीसीयू का उद्घाटन तथा पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्रों को 21 उपस्वास्थ्य केंद्रों में स्तरोन्नत करने के अलावा. वे पूर्व बर्दवान जिले के विभिन्न प्रखंडों में छात्रों के ठहरने के लिए 8 छात्रावासों का उद्घाटन करेंगी.
इसके अलावा सीएम ममता बनर्जी कन्याश्री, स्वास्थ्य साथी, लक्ष्मी भंडार, किसान क्रेडिट कार्ड, सबुज साथी जैसी विभिन्न योजनाओ के तहत विभिन्न उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान की जायेंगी. सीएम की इस सभा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. बीरभूम से हेलीकाप्टर द्वारा ही मुख्यमंत्री बर्दवान पहुंचेगी.