आम बजट को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं सीएम ममता, कहा- युवाओं के रोजगार के लिए कोई स्कीम नहीं
पूर्व बर्दवान में सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने केंद्र द्वारा पेश किए गए बजट पर बयान देते हुए कहा कि इसमें युवाओं के रोजगार के लिए कोई स्कीम नहीं है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बंगाल के हिस्से के बकाया फंड को लेकर केंद्र सरकार पर फिर करारा हमला बोला.उन्होंने कहा कि आम बजट में भी बंगाल के हित को ध्यान में रख कर कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है. युवाओं को रोजगार देने के वास्ते कोई स्कीम नहीं लायी गयी. इस बजट में रोजगार का कोई प्रावधान नहीं है. पूर्व बर्दवान के गोदा में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि पश्चिम बंगाल के युवाओं को रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं है.
बंगाल के लोगों को नौकरी के लिए नहीं जाना होगा बाहर
बीरभूम के देउचा पचामी खदान, पूर्व बर्दवान व पश्चिम बर्दवान समेत राज्य के लाखों युवाओं को यहीं नौकरी दी जायेगी. हमलोग यहां औद्योगिक इकाइयां खोलने पर जोर दे रहे हैं. केंद्र से फंड नहीं मिलने के चलते यहां मनरेगा के तहत 100 दिन का कामकाज बंद है. इसलिए बकाया मजदूरी भी श्रमिकों को नहीं मिल पायी है. सुश्री बनर्जी ने पूछा : आखिर केंद्र सरकार, बंगाल को मनरेगा का बकाया फंड क्यों नहीं दे रही है.
केंद्र पर बरसीं दीदी
रानीगंज में भूधंसान की समस्या पर बनर्जी ने बताया कि इसीएल और केंद्र को इस मसले पर हमने बार-बार सचेत किया है, पर इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. केंद्र सरकार को घेरते हुए सुश्री बनर्जी ने तल्ख लहजे में कहा : बंगाल में कुछ भी होता है तो सेंट्रल टीम भेज दी जाती है. यहां किसी को छींक भी आ जाये, तो केंद्रीय अधिकारी आ धमकते हैं.
40 हजार युवाओं को दिया रोजगार
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने राज्य के 40 हजार युवाओं को रोजगार दिया है, उन्हें जॉब कार्ड सौंपे हैं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि भले ही राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए आंदोलन चल रहा है, पर बंगाल के सभी योग्य बच्चों को जल्द ही नियमानुसार नौकरी दी जायेगी. सभा में विश्वभारती विश्वविद्यालय का मुद्दा भी उठा. विश्वभारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती का नाम लिये बैगर बनर्जी ने उन पर निशाना साधा.