राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरा सोमवार से शुरू होगा. राष्ट्रपति बनने के बाद यह राज्य की उनकी पहली यात्रा है. राष्ट्रपति सोमवार विशेष विमान से नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी. शाम को नेताजी इंडोर स्टेडियम में उनका नागरिक अभिनंदन किया जायेगा. इस अवसर पर खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहेंगी.
राष्ट्रपति सोमवार को ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने के लिए एल्गिन रोड स्थित नेताजी भवन जायेंगी. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि बाद में वह रबींद्रनाथ टैगोर के घर ‘जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी’ का दौरा करेंगी और उन्हें श्रद्धांजलि देंगी. मंगलवार को वह बेलूड़ मठ के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इसके बाद वह साइंस सिटी के कार्यक्रम में भाग लेंगी और फिर बीरभूम के लिए रवाना हो जायेंगी.
राष्ट्रपति शांति निकेतन में विश्वभारती के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. इस कार्यक्रम के बाद वह हेलीकॉप्टर से कोलकाता एयरपोर्ट आयेंगी. जहां से वह विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जायेंगी.
राष्ट्रपति का काफिला गुजरने के बाद उस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी मुस्तैद रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जाम न लगने पाए। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों का पूरा ध्यान आमजन की गतिविधियों पर रहे। राष्ट्रपति नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने के लिए एल्गिन रोड स्थित नेताजी भवन जायेंगी, जिसके के कारण उस ओर जाने वाली सड़क बाधित हो सकती है. शाम को नेताजी इंडोर स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़क पर आवाजाही बाधित रहा सकती है.
Also Read: अदाणी समूह मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार को घेरा, लिखा- ‘सरकार कैसे कार्रवाई कर सकती है…’
-
राष्ट्रपति नेताजी भवन और जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी जायेंगी
-
शाम में नेताजी इंडोर स्टेडियम में नागरिक अभिनंदन होगा
-
मंगलवार को राष्ट्रपति बेलूड़ मठ जायेंगी, फिर साइंस सिटी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगी
-
शांतिनिकेतन में विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद दिल्ली रवाना होंगी