मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एक हफ्ते के दौरे पर गये जापान, निवेश के लिए करेंगे आमंत्रित

पटनायक तोक्यो, क्योतो और ओसाका में कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पटनायक की अगुवाई में उच्चाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल का दौरा मंगलवार से शुरू होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 3:21 PM

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए सोमवार को जापान के एक हफ्ते के दौर पर रवाना हुए. अधिकारियों ने कहा कि पटनायक तोक्यो, क्योतो और ओसाका में कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद नौ अप्रैल को लौट आएंगे. राज्य के उद्योग एवं एमएसएमई मंत्री प्रताप केसरी देब ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम जापानी निवेशकों को यहां निवेश करने को प्रेरित कर सकेंगे.

हमारे यहां स्थिर सरकार के साथ-साथ व्यापक प्राकृतिक संसाधन और व्यापार अनुकूल नीतियां हैं. अधिकारियों ने बताया किअधिकारियों ने कहा कि पटनायक तोक्यो, क्योतो और ओसाका में कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पटनायक की अगुवाई में उच्चाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल का दौरा मंगलवार से शुरू होगा.

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यह प्रतिनिधिमंडल संभावित निवेशकों के साथ बैठकें करेगा, ‘ओडिशा व्यापार सम्मेलन तोक्यो 2023’ आयोजित करेगा और जापान में रह रहे ओडिशा के लोगों से मुलाकात करेगा.

Also Read: भुवनेश्वर से अब दुबई तक के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, सस्ते दर पर मिल रही है टिकट, जानें कितना किराया

Next Article

Exit mobile version