ओडिशा के तीन जिलों में शुरू हुईं 273 करोड़ की परियोजनाएं, सीएम ने कही ये बड़ी बात
सीएम ने मयूरभंज, बरगढ़ और देवगढ़ में 273 करोड़ की परियोजनाएं शुरू की. सीएम ने कहा कि राज्य के सभी गांवों का विकास ही अंतिम लक्ष्य है. हमारी संस्कृति की रक्षा होगी और गांवों में आधुनिकता का विकास होगा. गांव में सभी को शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी दी जायेगी. विकसित गांव आधुनिक ओडिशा की पहचान होगी.
भुवनेश्वर : सीएम नवीन पटनायक ने मंगलवार को राज्य सरकार की अमा ओडिशा, नबीन ओडिशा योजना के तहत मयूरभंज, बरगढ़ और देवगढ़ जिलों में 273 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शुरू कीं. सीएम ने मयूरभंज जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 111.50 करोड़ रुपये की 3081 परियोजनाएं, बारगढ़ के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 126.50 करोड़ रुपये की 3135 परियोजनाएं और देवगढ़ जिलों के एक निर्वाचन क्षेत्र में 35 करोड़ रुपये की 991 परियोजनाएं शुरू कीं. योजना के तहत तीनों जिलों की प्रत्येक पंचायत को 50-50 लाख रुपये मिलेंगे. भुवनेश्वर से वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इन परियोजनाओं के शुभारंभ पर बोलते हुए सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण बुनियादी ढांचे को विकसित करना है जिससे त्वरित विकास हो और जगन्नाथ संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा मिले.
सीएम ने कहा कि राज्य के सभी गांवों का विकास ही अंतिम लक्ष्य है. हमारी संस्कृति की रक्षा होगी और गांवों में आधुनिकता का विकास होगा. गांव में सभी को शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी दी जायेगी. विकसित गांव आधुनिक ओडिशा की पहचान होगी. इस योजना से तीनों जिले पंचायत को 50-50 लाख रूपये मिलेंगे.
मयूरभंज में 111 करोड़ की 3081 योजनाएं शुरू
मयूरभंज जिले में मंगलवार को शुरू किये गये कार्यक्रम के तीसरे चरण में पांच निर्वाचन क्षेत्रों बदसाही, बांगिरीपोशी, बारीपदा, मोराडा और उदला को लाभ होगा. इन निर्वाचन क्षेत्रों की 223 ग्राम पंचायतों में 111.50 करोड़ रुपये से कुल 3,081 परियोजनाएं शुरू की जायेंगी.
देवगढ़ में 35 करोड़ से 991 परियोजनाएं शुरू
देवगढ़ जिलों के एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 35 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं, जहां जिले की 70 ग्राम पंचायतों में 991 परियोजनाएं लागू की जायेंगी. इससे इन ग्राम पंचायतों में विकास के कई कार्य किये जायेंगे.
Also Read: Odisha Weather: सुंदरगढ़ समेत 11 जिलों में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, राउरकेला में घरों में घुसा पानी
बरगढ़ में शुरू होंगी 3,335 परियोजनाएं
बरगढ़ जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए 126.50 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. जिन पांच विधानसभा क्षेंत्र में परियोजनाएं शुरू होंगी, उनमें अताबीरा, बीजेपुर, बरगढ़, पदमपुर और भटली शामिल हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों की 253 ग्राम पंचायतों में कुल 3,335 परियोजनाएं शुरू की जायेंगी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर गांव में जगन्नाथन संस्कृति का प्रसार करना, ओडिशा की संस्कृति की बुनियादी नींव को मजबूत करने के लिए हर पूजा स्थल का विकास करना और राज्य भर में डिजिटल बुनियादी ढांचे का विकास करना है. ये महत्वाकांक्षी परियोजनाएं ओडिशा के निर्माण का मूल आधार होंगी. इससे राज्य के विकास को गति मिलेगी
नवीन पटनायक क्या बोले….
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण बुनियादी ढांचे को विकसित करना है जिससे त्वरित विकास हो.राज्य के सभी गांवों का विकास ही अंतिम लक्ष्य है, इससे हमारी संस्कृति की रक्षा होगी और गांवों में आधुनिकता का विकास होगा
Also Read: Odisha घूमनें जाएं तो जरूऱ खाएं मशहूर मिठाई ‘रसबली’, देश-विदेश में भी चटकारे लेकर खाते है लोग