बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव में गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग में जलने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई है. सोमवार की रात को जोरदार आवाज के साथ गैस सिलेंडर फटा और फिर घर में आग लग गई देखते ही देखते आग की लपटें काफी तेज हो गई. आग लगने के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राम उदगार ठाकुर के पुत्र संतोष ठाकुर के घर में गैस सिलेंडर लीक हो रहा था जिसके बाद उसमें अचानक से ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. आग में संतोष ठाकुर के मासूम तीन वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और 4 वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.
सिलेंडर फटते ही घटनास्थल पर भगदड़ और चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते आसपास के लोग जमा हो गए और आग बुझाने की कोशिश में लग गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक इस विस्फोट और आगजनी में 2 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी थी.
घटना की सूचना पर चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. एक साथ दो बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी. इसकी जानकारी घर के सदस्यों को नहीं लगी. जैसे ही चूल्हा जलान के लिए माचिस जलाई, सिलेंडर ने आग पकड़ ली और ब्लास्ट हो गया.
इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान राशि देने का भी निर्देश दिया है.
बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव में गैस सिलेंडर फटने की घटना में 2 बच्चों की मृत्यु दुःखद। प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग को दिया। ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 14, 2022
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE