मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दरभंगा तो शुक्रवार को मधुबनी पहुंचे. उपचुनाव में जीत मिलने के बाद अब मिथिलांचल पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि वो अपना वादा पूरा करने में लग गये हैं. दरभंगा में सीएम ने कुशेश्वरस्थान क्षेत्र से जल-निकासी के लिए विभिन्न चौरों में आठ ड्रेनेज चैनल के पुनः स्थापन समेत कई अन्य तोहफा दिया तो मधुबनी में सीएम ने सूबे के तीसरे बराज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया और निर्माण की शुरुआत कराई.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने मधुबनी में कमला बलान नदी पर नए बराज के निर्माण कार्य की शुरुआत कराई. मिथिलांचल में जल-जमाव और बाढ़ की समस्या से मुक्ति दिलाने की ओर में इसे बड़ा तोहफा माना जा रहा है. 405 करोड़ की लागत से बनने वाले कमला बराज के निर्माण कार्य का सीएम ने जायजा भी लिया. इस दिशा में मुख्यमंत्री ने कुछ निर्देश भी दिये.
बिहार हर साल बाढ़ के दंश को झेलता है. एक बड़ी आबादी इसकी चपेट में आकर प्रभावित होती है. प्रदेश में अभी तक दो बराज हैं. भारत नेपाल सीमा पर सुपौल जिले के वीरपुर में पहला बराज बनाया गया था. कोसी के कहर से लोगों को इससे राहत मिलती है. जबकि पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में बने एक अन्य बराज से चंपारण व आस-पास के लोगों को राहत मिलती है. अब मधुबनी के जयनगर में कमला बलान नदी पर बराज बनने के बाद मिथिलांचल के लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
मधुबनी जिला के जयनगर में कमला नदी पर बराज निर्माण कार्य तथा कमला बलान बांया एवं दांया तटबंध के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं पक्कीकरण कार्य फेज-1 (पिपरा घाट से ठेंगहा पुल तक 80 कि०मी० की लंबाई में) का कार्यारंभ किया।https://t.co/ProbhoHXpM pic.twitter.com/8zXn5bHmsy
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 17, 2021
दरभंगा में कार्यक्रम संपन्न करने के बाद मुख्यमंत्री बुधवार देर शाम जल संसाधन मंत्री संजय झा के पैतृक आवास पहुंचे थे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था. दरभंगा में सीएम ने साफ शब्दों में इन कार्यों को अपने वादे से जोड़ा और कहा कि उपचुनाव में हमने बाढ़ और जलजमाव से मुक्ति की बात की थी. इसी वादे पर आज से ये काम शुरू हो रहा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan