गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर 21 को बैठक करेंगी सीएम

पश्चिम बंगाल में नये वर्ष में आयोजित होने वाले गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है.राज्य सचिवालय के अनुसार 21 दिसंबर को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेले की तैयारियों को लेकर कई आदेश दे सकती हैं.

By Shinki Singh | December 16, 2022 10:07 PM

पश्चिम बंगाल में नये वर्ष में आयोजित होने वाले गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है. यह बैठक 21 दिसंबर यानि बुधवार को नबान्न भवन में होगी. बैठक में गंगासागर मेले की तैयारियों में जुटे विभागों के मंत्रियों व सचिवों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि इस बार राज्य सरकार गंगासागर मेले की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. प्रशासिक अधिकारियों का अनुमान है कि कोरोना की स्थिति पर काबू पाने के बाद इस साल गंगासागर मेले में भीड़ पिछले दो वर्षों की तुलना में अधिक होगी.

Also Read: मेडिकल कॉलेज में लगातार 9 दिन से जारी है भूख हड़ताल,स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि प्रिंसिपल से बात करूंगा

इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के साथ-साथ कई प्रशासनिक उपाय भी किये जायेंगे. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 21 दिसंबर को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेले की तैयारियों को लेकर कई आदेश दे सकती हैं. गंगासागर मेले की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव पहले ही व्यापक बैठक कर चुके हैं और मुख्य सचिव ने सभी विभागों को 31 दिसंबर तक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है.

Also Read: शुभेंदु के खिलाफ मामले की त्वरित सुनवाई से हाइकोर्ट का इंकार
मेला के लिए बनाये जा रहे पांच अस्थायी अस्पताल

गंगासागर मेला के दौरान पुण्यार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा यहां पांच अस्थायी अस्पताल बनाये जा रहे हैं. इन अस्थायी अस्पतालों में करीब 100 डॉक्टरों समेत विभिन्न स्तरों पर 700 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया जायेगा. मेले के दौरान बीमार पड़ने वालों के लिए डायमंड हार्बर अस्पताल, सागर अस्पताल, काकद्वीप मंडल अस्पताल और आसपास के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सैकड़ों बेड आरक्षित रहेंगे. गंभीर रूप से बीमार लोगों को चिकित्सा केंद्र तक पहुंचाने के लिए एक एयर एंबुलेंस, दो वाटर एंबुलेंस भी रखी जायेंगी.

Also Read: लोन ऐप के जरिये करोड़ों की ठगी, मुंबई से पकड़ायी मास्टरमाइंड युवती

Next Article

Exit mobile version