मांट सीट जीतने के लिए योगी आदित्यनाथ ने खुद संभाला मोर्चा! सीएम बनने के बाद पहली बार करेंगे क्षेत्र का दौरा
मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ बुधवार को पहली बार मांट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के लिए आएंगे, जिसके लिए भाजपा के नेताओं ने और जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर रखी है
मथुरा जिले की मांट विधानसभा में ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करीब 12 बजे पहुचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 195 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश के दो मंत्री, सांसद व कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.
प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पहली बार मांट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के लिए आएंगे, जिसके लिए भाजपा के नेताओं ने और जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर रखी है. मंगलवार को ही कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी अधिकारियों के साथ सभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री आज दोपहर करीब 11:35 पर आगरा खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेंगे. यहाँ पांच मिनट रुककर 11:40 पर मथुरा के लिए रवाना होंगे और 12 बजे मांट विधानसभा स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के खेल मैदान में हो रही जनसभा में पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री मांट विधानसभा में आज करीब 190 करोड रुपए की 195 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सांसद हेमा मालिनी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, यूपी सहकारी बैंक के चेयरमैन चौधरी तेजवीर सिंह, विधायक कारिंदा सिंह, विधायक पूरन प्रकाश आदि लोग मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर करीब 1 घंटे तक रुकेंगे, जिसमें वे सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को बाटेंगे. जनसभा तक पहुंचने के लिए जनता द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले जावरा स्थित मार्ग को प्रशासन ने दुरुस्त कर दिया है. वहीं लोक निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री के लिए हेलीपैड भी तैयार कर दिया है. बरसात की संभावना को देखते हुए भी प्रशासन ने जनसभा के पंडाल को वाटर प्रूफ बनाया है.
चुनाव के लिहाज से देखा जाए तो मथुरा की मांट विधानसभा पर बीजेपी अभी तक खाली हाथ ही रही है. बीजेपी का कोई भी प्रत्याशी अभी तक मांट विधानसभा से नहीं जीता, जिसके लिए बीजेपी पूरा जोर लगाने में लगी हुई है. इसी के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री भी मांट विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
रिपोर्ट : राघवेंद्र सिंह गहलोत