Gorakhpur News: ABVP के अधिवेशन में पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, बोले- यह संगठन है व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला
वे इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर रविवार को शिरकत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने युवाओं को आगे बढ़कर कुछ करने और देश का निर्माण करने में अहम योगदान देने का गुर दिया.
Gorakhpur News: गोरखपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 61वां प्रान्त अधिवेशन का आयोजन किया गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला हैं, एबीवीपी का कार्यकर्ता पूरे धैर्य और निष्ठा के साथ समाज सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देता है. यह कहना है सीएम योगी आदित्यनाथ का. वे इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर रविवार को शिरकत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने युवाओं को आगे बढ़कर कुछ करने और देश का निर्माण करने में अहम योगदान देने का गुर दिया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रान्त के 61वें प्रान्त अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में… https://t.co/lqHlRBUE8N
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 19, 2021
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि काशी में विश्वनाथ धाम हो या देश में स्वच्छता का प्रचार-प्रसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तरह के हर कार्य को अपनी प्राथमिकता के रूप में निभाया है और निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सच्चा शासक वही है जिसके राज में सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और स्वच्छता का संदेश फले-फूले. 135 करोड़ की आबादी वाले भारत देश में कोरोना में मौतें कुल चार लाख के करीब हुईं. वहीं, अमेरिका में यह मौतें चार गुना अधिक रहीं. यह इसीलिए संभव हुआ क्योंकि यहां का कोरोना प्रबंधन बेहतरीन रहा. उन्होंने कहा कि संगम में माघ मेले का आयोजन की तैयारी बड़ी जोरों से की जा रही है. साथ ही, उन्होंने एबीवीपी के बारे में कहा कि यह व्यक्ति के निर्माण की कार्यशाला है.