UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यह तस्वीर खुद मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से साझा की गई और लिखा गया, ‘जनपद इटावा, इतिहास रचने जा रहा है…आतंकियों के रहनुमा और अपराधियों के सरपरस्त यहां पस्त होंगे. इटावा ने ठाना है, हर बूथ पर कमल का फूल खिलाना है…धन्यवाद इटावा.’ सीएम योगी की इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये फोटोशॉप है. सीएम की इस तस्वीर पर विपक्ष के नेता भी चुटकी ले रहे हैं.
कैसे-कैसे मंजर सामने आने लगे हैं, वो फोटोशॉप करके भीड़ दिखाने लगे हैं।
जुमलों और झूठ का जनता ने छोड़ा साथ, यूपी में अब केवल चलेगी विकास की बात।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 16, 2022
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर तंज भरे लहजे में लिखा कि कैसे-कैसे मंजर सामने आने लगे हैं, वो फोटोशॉप करके भीड़ दिखाने लगे हैं. जुमलों और झूठ का जनता ने छोड़ा साथ, यूपी में अब केवल चलेगी विकास की बात. हांलाकि प्रियंका गांधी ने अपने इस ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ का जिक्र तो नहीं किया पर कांग्रेस नेता का ट्वीट उन्हीं से जोड़ कर देखा जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री योगी के इस ट्वीट पर यूपी कांग्रेस ने कहा, ”छेदीलाल को अब फोटोशॉप का सहारा. तस्वीर Zoom करने की भी जरूरत नहीं.”
Also Read: Unnao Case: उन्नाव में दलित युवती का फिर से हुआ पोस्टमार्टम, आयी अलग रिपोर्ट हुआ ये खुलासा हुआ
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने कहा, ”अबकी बार, जनता उखाड़ फेंकेगी योगी आदित्यनाथ की फोटोशॉप सरकार!” समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने लिखा, ‘कमाल है बाबा..अब फ़ोटो एडिट कर के अपने को तसल्ली या लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं?’ कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘कुछ तो गड़बड़ है दया. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर 15 फरवरी को इटावा में बीजेपी की एक जनसभा को संबोधित किया था.