14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में बनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, सीएम योगी ने किया गरीबों के लिए कल्याण मंडपम बनाने का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि गोरखपुर बदल रहा है. पांच साल पहले यहां आया व्यक्ति आज आकर यहां का विकास देखकर रास्ता भूल सकता है. गोरखपुर में एक तरफ एम्स है तो दूसरी तरफ खाद कारखाने की जगमगाहट. हर तरफ फोरलेन और चौड़ी सड़कों की कनेक्टिविटी है. हर जगह नयापन है.

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में 78 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ दो अहम घोषणाएं भी की. उन्होंने गरीबों के मांगलिक कार्यक्रमों को भव्यता से आयोजित करने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त कल्याण मंडपम बनाने का ऐलान किया. इसके साथ ही गोरखपुर में 150 एकड़ क्षेत्रफल में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम स्थापित करने की बात कही.

मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन व शिलान्यास

दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी रविवार को दोपहर में गोरखपुर पहुंचे. इसके बा रविवार शाम भाटी विहार कॉलोनी में अपनी विधायक निधि से 6.17 करोड़ की लागत से दो एकड़ में बनने वाले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन व शिलान्यास किया.

इसके साथ ही उन्होंने 44.13 करोड़ रुपए से बनने वाले रामगढ़ताल रिंग रोड (टू लेन) समेत 72 करोड़ रुपए की लागत वाली 42 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. कुल करीब 78 करोड़ रुपए की 43 परियोजनाओं में 68.11 करोड़ रुपए की लागत वाली जीडीए की पांच तथा 9.69 करोड़ रुपए की लागत वाली जिला नगरीय विकास अभिकरण की 38 विकास परियोजनाएं शामिल हैं.

अब गरीब परिवार सुविधाजनक तरीके से कर सकेंगे मांगलिक कार्यक्रम

इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में प्रायः रोड पर ही टेंट डालकर शादी या अन्य मांगलिक कार्य होते दिखते हैं. इससे लोगों को काफी असुविधा होती है. उन्होंने कहा की सक्षम लोग तो मैरेज हाउस की व्यवस्था कर लेते हैं. लेकिन, गरीब व्यक्ति के लिए ऐसा कर पाना मुश्किल होता है. इस दिक्कत को देखते हुए उन्होंने नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को कल्याण मंडपम की स्थापना करने का निर्देश दिया है.

शुरुआत में गोरखपुर शहर में छह अलग अलग स्थानों पर कल्याण मंडपम बनाए जाएंगे. कल्याण मंडपम की स्थापना में एक से डेढ़ करोड़ की लागत आएगी. यहां शादी व मांगलिक कार्यक्रमों के लिए हाल, रूम, गेस्ट रूम, पार्किंग, ढाई-तीन सौ लोगों की क्षमता का लॉन आदि सभी जरूरी सुविधाएं होंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी इस पहल से जुड़ने की अपील की.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की होगी स्थापना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सरकार खेल व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को संकल्पित है. गोरखपुर में पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना के साथ बाघागाड़ा में 150 एकड़ क्षेत्रफल में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का भी निर्माण कराया जाएगा. जल्द ही इसकी कार्ययोजना तैयार कर आगे की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गोरखपुर के युवाओं के लिए नई सौगात है. इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए की धनराशि उन्होंने अपनी विधायक निधि से दी है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कॉम्प्लेक्स का निर्माण समय सीमा में कराएं और खेल सुविधाओं के विकास के लिए खिलाड़ियों से भी सुझाव लें. मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बन जाने के बाद बेहतर कोच की सुविधा के लिए खेल विभाग से एमओयू किया जाए. उन्होंने बताया कि पक्कीबाग और पहलवान जनार्दन सिंह के अखाड़े के पुनरुद्धार की कार्ययोजना बनाई जा रही है.

कभी मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स था सपना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नौ वर्ष पूर्व मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एक सपना था. लेकिन, आज आवश्यकता और हकीकत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया, सांसद खेल कुंभ, फिट इंडिया जैसी गतिविधियों ने खेल के क्षेत्र में नई जागृति उत्पन्न की है.

पुलिस विभाग में खिलाड़ियों को मिल रही नौकरी

उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के हर जनपद में स्टेडियम, हर विकास खंड में मिनी स्टेडियम, ग्राम पंचायत में खेल का मैदान, गांवों व पार्कों में ओपन जिम की स्थापना से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ओलंपिक, एशियाड, कामनवेल्थ, विश्व चैंपियनशिप में पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार देने के साथ सरकारी नियुक्ति से भी जोड़ा जा रहा है. हाल में 500 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी से लेकर कांस्टेबल तक के पदों पर खिलाड़ियों को नौकरी मिल रही है.

पर्यटन गतिविधियों को मिल रहा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ताल टू लेन रिंग रोड के बन जाने से सर्किट हाउस-पैडलेगंज रोड की भीड़ को चारों तरफ स्थान मिल जाएगा. इससे आवागमन सुगमता तो होगी ही, पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. पर्यटक ताल के चारों ओर से का सुंदरता देख सकेंगे.

कायाकल्प के बाद सरकारी स्कूलों की दिखेगी रंगत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीडीए द्वारा कराए जाने वाले 63 बेसिक प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि जर्जर से हो चुके इन स्कूलों में भवन, फ्लोरिंग, फर्नीचर, शौचालय, शुद्ध पेयजल, स्मार्ट क्लास व लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. कायाकल्प के बाद ये स्कूल कान्वेंट को भी फेल करते नजर आएंगे.

उन्होंने बताया कि पूर्व में वह अपनी एमएलसी निधि विद्यालयों में फर्नीचर के लिए दे चुके हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 1.91 करोड़ परिषदीय विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में 1200 रुपये की दर से अंतरित धनराशि व स्कूलों में बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी उल्लेख किया.

गोरखपुर का विकास देखकर लोग भूल सकते हैं रास्ता

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर बदल रहा है. पांच साल पहले यहां आया व्यक्ति आज आकर यहां का विकास देखकर रास्ता भूल सकता है. गोरखपुर में एक तरफ एम्स है तो दूसरी तरफ खाद कारखाने की जगमगाहट. हर तरफ फोरलेन और चौड़ी सड़कों की कनेक्टिविटी है. हर जगह नयापन है. जबकि पहले गंदगी और गैंगवार गोरखपुर की पहचान थी. उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर विकास के साथ पर्यटन का भी बड़ा केंद्र बन रहा है.यहां फिल्मों की शूटिंग हो रही है.उन्होंने कहा कि विकास से रोजगार सृजन होगा और पहचान भी मजबूत होगी.

लाभार्थियों को दिया ऋण स्वीकृति पत्र

शिलान्यास समारोह के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम स्वनिधि योजना तथा पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र व आवास की प्रतीकात्मक चाबी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों के रोजगार और आवास को लेकर आत्मीय संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया. इसके पहले मुख्यमंत्री ने मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया और मौलश्री का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

इन प्रमुख परियोजनाओं का सीएम योगी ने किया शिलान्यास

  • पैडलेगंज से सहारा स्टेट तक रामगढ़ताल रिंग रोड, लागत, 44.13 करोड़ रुपए.

  • 63 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प, लागत 11.24 करोड़ रुपए .

  • भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, लागत 6.17 करोड़ रुपए.

  • रामनगर चौराहे से सोनौली रोड को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण, साइड इंटरलॉकिंग व अन्य कार्य, लागत 4.3 करोड़ रुपए.

  • रामनगर चौराहे से सोनौली रोड को जोड़ने वाली सड़क से विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग व पथ प्रकाश, लागत 2.52 करोड़ रुपए.

    रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें