15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: 343 करोड़ की विकास परियोजनाओं से बदलेगी शहर की तस्वीर, जानें सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे की खास बातें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जल निगम की 193.69 करोड़ रुपए की दो यूपीआरएनएस प्रथम की चार करोड़ 32.38 लाख की तीन, नगर निगम की 19.08 करोड़ की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर गोरखपुर में 193 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण करने जा रहे हैं. इसी कार्यक्रम से मुख्यमंत्री घंटाघर में 27.53 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली वाणिज्यिक परिसर एवं मल्टी लेवल पार्किंग के साथ-साथ 20.43 करोड़ की लागत से बनने वाली गौरव संग्रहालय का शिलान्यास भी करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले 2 सितंबर को गोरखपुर जनपद में लगभग 629 करोड़ रुपए के विकास कार्यों लोर्कापण शिलान्यास कर चुके हैं. उन्होंने तब 195 विकास परियोजनाओं को जनता को सौंपा था. विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जल निगम की 193.69 करोड़ रुपए की दो यूपीआरएनएस प्रथम की चार करोड़ 32.38 लाख की तीन, नगर निगम की 19.08 करोड़ की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

इसके साथ ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 24.40 करोड़ की पांच, यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन की 20.43 करोड़ की एक, यूपीआरएनएस प्रथम की 22.25 करोड़ की चार, नगर निकाय की 4.23 की आठ, लोक निर्माण विभाग खंड तीन की 19.77 करोड़ की एक, डूडा की 2.43 करोड़ की 19 और सीएंडडीएस यूनिट 19 की 31.94 करोड़ की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

Also Read: अंबेडकरनगर: छात्रा से छेड़छाड़ मामले में भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने मारी गोली, थाना प्रभारी निलंबित

इनमें सड़क, नाली, सीवरेज सीवरेज योजना जोन ए-1 दक्षिणी भाग (लोवर पार्ट), लागत 192 करोड़, अमृत कार्यक्रम के तहत गोरखपुर सेप्टेज मैनेजमेंट सॉल्यूशन (को-ट्रीटमेंट) की लागत 1.67 करोड़, राजकीय आईटीआई रेलवे कॉलोनी में स्मार्ट क्लास व भवन की मरम्मत की लागत 1.69 करोड़ और जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर की लागत 1.19 करोड़ रुपए है.

इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

  • घंटाघर में बंधू सिंह कामर्शियल कांप्लेक्स, मल्टीलेवल पार्किंग कार्य 27.53 करोड़ रुपए

  • गौरव संग्रहालय का निर्माण, लागत 20.43 करोड़ रुपए

  • अंधियारी बाग रामलीला मैदान के समीप हरियाली अतिथि भवन से निरंकारी भवन मोड़ होते हुए सूरजकुंड कॉलोनी तक मार्ग का दो-चार लेन चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 19.77 करोड़ रुपए

  • राजकीय महिला शरणालय, लागत आठ करोड़ पांच लाख 42 हजार रुपए

  • कटनिया रेगुलेटर पर पंप हाउस और कटनिया रेगुलेटर से महेवा फलमंडी तक आरसीसी नाला, लागत सात करोड़ 89.22 लाख रुपए

  • आजाद चौक से चिलमापुर होते हुए भरवलिया जीडीए नाला तक आरसीसी नाला, लागत छह करोड़ 28.44 लाख रुपए

  • वार्ड नंबर 48 कान्हा धर्मशाला बाजार में आश्रय गृह, लागत 2.24 करोड़ रुपए

  • वार्ड नंबर 38 कान्हा उपवन नगर में आश्रय गृह, लागत 2.17 करोड़ रुपए

  • आठ नगर पंचायतों (पीपीगंज, कैंपियरगंज, घघसरा बाजार, उनवल, बांसगांव, बड़हलगंज, मुंडेरा बाजार, उरुवा बाजार) में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का निर्माण, लागत 4.23 करोड़ रुपए

इन परियोजनाओं का होना है लोकार्पण

  • अमृत कार्यक्रम के तहत गोरखपुर सीवरेज योजना ए–1 दक्षिणी भाग (लोअर पार्ट) लागत 192 करोड़.

  • जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर लागत 1 करोड़ 19 लाख 42 हजार रुपए.

  • राजकीय आईटीआई रेलवे कॉलोनी में स्मार्ट क्लास हुआ भवन मर्म मत लागत 1.69 करोड़.

  • अमृत कार्यक्रम के तहत गोरखपुर सेप्टेज मैनेजमेंट सॉल्यूशन (को ट्रीटमेंट) लागत 1.67 करोड़.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें