21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी ने करोड़ों की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, बोले- मथुरा में जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को पीएम आवास की सांकेतिक चाबी भेंट की. इसके बाद कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी और 100 आदर्श आंगनवाड़ी केंद्रों को किटों का वितरण किया.

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ब्रजवासियों को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का तोहफा दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा जिले की करीब 121 करोड़ रुपये की 41 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 86 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास बटन दबाकर किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को पीएम आवास की सांकेतिक चाबी भेंट की. इसके बाद कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी और 100 आदर्श आंगनवाड़ी केंद्रों को किटों का वितरण किया. सीएम योगी ने मेधावी छात्र- छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन भी वितरित किए.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राधे- राधे कहकर जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि आज हम पीएम मोदी के 9 वर्ष के यशस्वी कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर आयोजित आज की जनसभा में हम सब एकत्रित हुए हैं. उन्होंने कहा कि 9 साल बेमिसाल और भारत हुआ खुशहाल. सचमुच ये 9 वर्ष स्वतंत्र भारत के इतिहास में उपलब्धियों से भरा पड़ा है. ये उपलब्धियां हमें हर दिन प्रसंगों के माध्यम से, प्रकरणों के माध्यम से, हम सबको देखने को मिलता है. आपने देखा होगा, जब अमेरिकी सीनेट को पीएम मोदी संबोधित कर रहे थे. अमेरिका दुनिया की महाशक्ति के रूप में जाना जाता है. वहां पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए अमेरिकी सीनेट उतावली दिखाई दे रही थी. अमेरिका के अंदर जो उत्साह था. दुनिया का कोई ऐसा शख्स नहीं होगा. आर्थिक जगत का भी जो पीएम मोदी से मिलने के लिए उतावला न दिखाई दिया हो.

ये नए भारत की नई पहचान है. जो पीएम मोदी के यशस्वी नेतृत्व में 9 वर्षों के अंदर भारत ने अर्जित किया है. वैश्विक मंच पर भारत को ये सम्मान मिल रहा. ये भारत की 140 करोड़ लोगों को मिल रहा सम्मान है. भारत 140 करोड़ लोगों का सिर गौरव के साथ दुनिया के मंच पर उठाने का अवसर देता है. सीएम योगी ने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर दुनिया के 180 देशों में योग के साथ दुनिया की बड़ी शख्सियतों ने योग से जुड़ा दिखाई दिया. भारत का विरासत की सम्मान देने का कार्यक्रम हो, या फिर भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का कार्यक्रम. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों के अंदर देखने को मिला है.

मुख्यमंत्री योगी ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि कोई सोचता था कि काशी में काशी विश्वनाथ धाम बनकर तैयार हो जाएगा. लेकिन आज काशी में विश्वनाथ धाम, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. विरासत के प्रति सम्मान का भाव क्या होता है, ये प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए भारत ने देखा है. ये भारत और श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को भी साकार करता है. ये तीर्थ और धाम है, जो हमारी पहचान है. यही हमारा इतिहास है, यही हमारा गौरव है और यही हमारी विरासत भी है. इसी ने हमें पहचान दी है. यही हमारी पहचान है. सीएम योगी ने कृष्ण भगवान का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने आज से 5 हजार वर्ष पहले साक्षात इस धरा पर अवतरित हुए थे. उन्होंने जो संदेश मानव कल्याण के लिए उस समय दिया था. धर्म की स्थापना के लिए, न्याय और सत्य की स्थापना के लिए, जो मार्गदर्शन दिया था. वो आज भी सत्य है और शाश्वत है.

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

  • – कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुडेसी एवं गोवर्धन में 100-100 बेड के छात्रावास

  • – जिला कारागार में टाइप-2 के 12 नग आवास तथा 30 क्षमता की 4 नग बैरक एवं सर्किल वॉल

  • – वृंदावन शोध संस्थान के भवन का जीर्णोद्धार एवं निर्माण

  • – राजकीय पॉलिटेक्निक, कोटवन में महिला छात्रावास

  • – कोसी- गोवर्धन- सौंख- फरह मार्ग, गोवर्धन-छाता मार्ग, सौंख- कुम्हेर मार्ग, फरह-अछनेरा मार्ग, जैत से नगला रामताल मार्ग, कोटवन से हताना शेखसाई खरोट होते हुए कोसी- शाहपुर मार्ग, कोसी- शाहपुर से बरचावली-राजागढ़ी- शेरनगर मार्ग का नवीनीकरण

  • – सैदपुर गांव में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भवन

  • – राया- सादाबाद मार्ग एवं राया- बलदेव मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का नवीनीकरण

  • – ग्राम डडीसरा स्थित नारद कुंड का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण

  • – गिरिराज-गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर पेयजल पाइपलाइन और टीटीएसपी

  • – गोवर्धन स्थित भरना खुर्द सूर्य कुंड का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण

  • – श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लीला मंच तथा लाइट एंड साउंड शो

  • – उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय

Also Read: Yogi Adityanath: करप्‍शन पर चला योगी सरकार का हंटर, भ्रष्टाचार के आरोप में कई जिलों के खनन अधिकारी सस्पेंड
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

  • – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मथुरा एवं गोवर्धन में आधुनिक कार्यशाला और प्रशिक्षण कक्ष

  • – जिला कारागार में टाइप-3 के 4 नग आवास, 30 क्षमता की 4 नग बैरक एवं टाइप-4 का एक नग आवास – मथुरा में दिल्ली-कोलकाता मार्ग (शहरी मार्ग) के किमी 139, (600), 140, 141, 142, 143 में बीसी से नवीनीकरण

  • – भरतपुर गेट स्टेट बैंक चौराहा होते हुए स्टेशन तक मार्ग, कोसी-कामर कोटवन मार्ग, फरह-अछनेरा मार्ग से फरह-सौख मार्ग तक, वृन्दावन परिक्रमा मार्ग से देवी आटस होते हुए राजमार्ग-2 तक संपर्क मार्ग, गोवर्धन बाईपास मार्ग, गोवर्धन छाता मार्ग एवं मथुरा-भरतपुर मार्ग के विभिन्न हिस्सो का नवीनीकरण

  • – सोमना खैर टेटीगांव मार्ग का नवीनीकरण

  • – वृंदावन छटीकरा राज-राधाकुंड मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का सुदृढ़ीकरण

  • – ग्राम सुनरख में सौभरि ऋषि वाटर बॉडी का सौंदर्यीकरण

  • – शिवबाला नगर के सामने से पागल बाबा मंदिर तिराहे तक सोलर लाइट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें