Loading election data...

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी पर किया हवन, संस्कृत के छात्रों ने पढ़े मंत्र

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में वासंतिक नवरात्र के अष्टमी के अवसर पर माता दुर्गा की आराधना की. पूजा और हवन करने के साथ ही उन्होंने तल्लीनता से पूजा-अर्चना की. इस दौरान गोरखनाथ मंदिर के पुजारी और संस्कृत विद्यापीठ के छात्र भी मौजूद रहे. गोरखपुर दौरे का यह उनका दूसरा दिन था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2022 10:24 PM
an image

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हुए हैं. शनिवार की सुबह उन्होंने यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में वासंतिक नवरात्र के अष्टमी के अवसर पर माता दुर्गा की आराधना की. पूजा और हवन करने के साथ ही उन्होंने तल्लीनता से पूजा-अर्चना की. इस दौरान गोरखनाथ मंदिर के पुजारी और संस्कृत विद्यापीठ के छात्र भी मौजूद रहे. गोरखपुर दौरे का यह उनका दूसरा दिन था.

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी पर किया हवन, संस्कृत के छात्रों ने पढ़े मंत्र 8
भारत सेवाश्रम संघ परिषद भी पहुंचे सीएम

इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4:30 बजे गोरखपुर के दाउदपुर में भारत सेवाश्रम संघ परिषद में मां भगवती की प्रतिमा स्थापना के बाद चल रहे दुर्गा पूजा समारोह में सम्मिलित हुए. वहां उन्होंने मां दुर्गा की आरती की. उन्होंने कहा कि वासंतिक नवरात्रि का यह पावन पर्व है. यहां अष्टमी का आयोजन होता है. भारत सेवाश्रम के साथ इस आयोजन के साथ जुड़ने का एक सौभाग्य प्राप्त हो रहा है.

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी पर किया हवन, संस्कृत के छात्रों ने पढ़े मंत्र 9
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी पर किया हवन, संस्कृत के छात्रों ने पढ़े मंत्र 10
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी पर किया हवन, संस्कृत के छात्रों ने पढ़े मंत्र 11
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी पर किया हवन, संस्कृत के छात्रों ने पढ़े मंत्र 12
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी पर किया हवन, संस्कृत के छात्रों ने पढ़े मंत्र 13
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी पर किया हवन, संस्कृत के छात्रों ने पढ़े मंत्र 14

उन्होंने कहा, ‘हम सब मानते हैं कि भारत सेवाश्रम की स्थापना पूज्य स्वामी पड़वानंदजी महाराज ने की थी. स्वामी पड़वानंदजी का जन्म बांग्लादेश में उस समय हुआ था जब वह पूर्वी बंगाल का एक हिस्सा था. मात्र 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने इसी गोरखपुर में योगीनाथ बाबा गंभीर नाथ जी से योग की शिक्षा ली थी. बाद में उन्होंने संन्यासी स्वामी पड़वानंद के रूप में देश के अंदर वैदिक हिंदू धर्म की रक्षा के लिए भारत सेवाश्रम की स्थापना की.’

Also Read: UP MLC Chunav 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में बंपर वोटिंग, 98.11 फीसदी मतदान दर्ज, 12 को आएंगे परिणाम

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Exit mobile version