UP Election 2022: नामांकन से पहले CM योगी ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड, दिया 5 साल के कामकाज का ब्यौरा

UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने पिछले पांच साल के कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने पेश किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2022 3:53 PM

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज यानी गुरुवार को बीजेपी सरकार के पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड (Report Card) पेश किया. इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायी. सीएम योगी ने शुरुआत में काम तेजी से चला फिर कोरोना महामारी के चलते दुनिया में जो असर हुआ, उसका भी असर हुआ. मगर प्रदेश सरकार ने नुकसान जयादा नहीं होने दिया. कहा कि हमारी सरकार ने वर्ष 2017 में कार्यभार ग्रहण करते ही कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने में कामयाबी हासिल की.

दिया 5 साल के कामकाज का ब्यौरा

सीएम योगी ने कोविड काल के दो चरणों में सरकार की ओर से किए गए कार्य को विस्तार से पेश किया. उन्होंने कहा कि कोविड के पहले चरण के दौरान लोगों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने में कामयाबी हासिल की। दूसरे चरण में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के आधार पर काम किया गया. उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश के 40 लाख श्रमिक जो रोजी-रोटी के बाहर गए थे उन्हें सकुशल लाने का प्रबंधन और उनके भरण-पोषण का पूरा ध्यान हमारी सरकार ने पहली कोरोना वेव में किया था.

Also Read: UP Election 2022: पंकज सिंह के लिए प्रचार करने नोएडा पहुंचे मनोज तिवारी का विरोध, जमकर हुई नारेबाजी

उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बड़े बड़े दंगे 700 के करीब हुए और 2017 से अब तक दंगा और कोई आतंकी घटना नहीं घटी है. वर्ष 2017 में प्रदेश विकास के मामलों में छठे-सातवें स्थान पर था. आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश में दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सुधारने का भी काम किया. उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार ने अपना एक रोडमैप तैयार किया है. देश में सबसे ज्यादा टेस्ट यूपी में किया गया है. यूपी को देश का नंबर वन राज्य बनाने की दिशा में काम किया गया है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आ रहे हैं. वह चार फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे. फिर वे पांच फरवरी को लखनऊ जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version