18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: गोरखपुर शहर में सीएम योगी का मेगा शो, भारी भीड़ ने अपने महंत का किया शानदार अभिवादन

UP Chunav 2022: गोरखपुर शहर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया. इस दौरान हर तरफ भगवा ही भगवा नजर आया है. लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग भगवा को निशाना बना रहे हैं.

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर शहर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवा भारतीयता की पहचान है. मुझे इसे पहनकर गर्व महसूस होता है, लेकिन कुछ लोग भगवा को निशाना बना रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि भगवा उगते हुए सूर्य का प्रतीक है. यही भगवा पहनकर स्वामी विवेकानंद ने वैश्विक मंच से कहा था, गर्व से कहो हम हिंदू हैं.

Undefined
Up chunav 2022: गोरखपुर शहर में सीएम योगी का मेगा शो, भारी भीड़ ने अपने महंत का किया शानदार अभिवादन 7
‘हम भी भगवाधारी’ के लगे नारे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम को कहा था, मुझे गर्व है कि मैं भगवाधारी हूं. 24 घण्टे भी नहीं बीते होंगे कि गोरखपुर शहर में ‘हम भी भगवाधारी’ के उद्घोष के बीच उनके रोड शो में सोमवार को भगवा जन सैलाब उमड़ पड़ा. रोड शो के प्रारंभिक स्थल टाउनहॉल के पहले से लेकर समूचे रूट और ठहराव स्थल विजय चौराहे के बाद तक, जिधर देखो, भगवा ही भगवा नजर आया.

Also Read: Gorakhpur Urban Assembly Chunav: 1989 से इस सीट पर नहीं हारी बीजेपी, इस बार सीएम योगी चुनावी मैदान में
Undefined
Up chunav 2022: गोरखपुर शहर में सीएम योगी का मेगा शो, भारी भीड़ ने अपने महंत का किया शानदार अभिवादन 8
सीएम योगी पर लोगों ने की पुष्प वर्षा

वहीं, ‘आएंगे फिर योगी ही’, ‘जो राम को लाए हैं’ सरीखे गीतों और मोदी, योगी, जय श्रीराम व हर-हर महादेव के जयघोष के बीच रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ झूमते-नाचते आगे बढ़ रही थी तो रास्ते मे पड़ने वाले घरों के लोग सीएम योगी की एक झलक पाने, उन पर फूल बरसाने को उत्सुक थे. सीएम योगी ने चिर परिचित अंदाज में मुस्कुराते हुए, हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया.

Also Read: Khajani Assembly Chunav: गोरखपुर की इस सीट पर बीजेपी का दबदबा, श्रीराम चौहान को मिलेगी जीत?
Undefined
Up chunav 2022: गोरखपुर शहर में सीएम योगी का मेगा शो, भारी भीड़ ने अपने महंत का किया शानदार अभिवादन 9
सात किलोमीटर की दूरी तय करने में लगे चार घंटे

सीएम योगी के रोड शो में उमंग व उत्साह से लबरेज भीड़ का सहज अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब सात किलोमीटर की दूरी तय करने में तकरीबन चार घंटे का समय लग गया. होली के पहले ही माहौल कुछ वैसा ही था, जैसा होली के जुलूस में रहता है.

Undefined
Up chunav 2022: गोरखपुर शहर में सीएम योगी का मेगा शो, भारी भीड़ ने अपने महंत का किया शानदार अभिवादन 10
गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी लड़ रहे चुनाव 

सोमवार को छह चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाम सवा चार बजे से शहर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो की अगुवाई की. इस विधानसभा क्षेत्र से वह खुद चुनाव मैदान में हैं. टाउन हॉल से निकला उनका रोड शो रेती चौक, नखास, बक्शीपुर, आर्य नगर होते हुए विजय चौक तक पहुंचा. योगी ने इसके जरिये खुद के विधानसभा क्षेत्र के साथ ही गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्याशी विपिन सिंह के लिए भी जनता में जोश भर दिया.

Undefined
Up chunav 2022: गोरखपुर शहर में सीएम योगी का मेगा शो, भारी भीड़ ने अपने महंत का किया शानदार अभिवादन 11
महिलाओं ने सीएम योगी की उतारी आरती

रोड शो में योगी समर्थकों का सैलाब उमड़ा हुआ था. पूरे रूट पर कहीं भी तिल रखने की जगह नजर नहीं आ रही थी. जनसमूह के साथ सब कुछ भाजपा के झंडों, टोपियों व भगवा गुब्बारों से अटा पड़ा था. रोड शो के रूट पर लगातार सीएम योगी पर पुष्पवर्षा होती रही. महिलाओं व बच्चों ने छतों से फूल बरसाए तो सड़क किनारे खड़े कतारबद्ध लोगों ने पुष्प वर्षा की. गुलाब की पंखुड़ियों से सड़कें गुलाबी हो गईं थीं. कई स्थानों पर महिलाओं ने आरती भी उतारी.

Also Read: Sahajanwa Assembly Chunav: गोरखपुर की इस सीट पर लगातार कोई नहीं बना विधायक, क्या बीजेपी को मिलेगी जीत?
Undefined
Up chunav 2022: गोरखपुर शहर में सीएम योगी का मेगा शो, भारी भीड़ ने अपने महंत का किया शानदार अभिवादन 12
सीएम योगी के साथ रोड शो में ये लोग भी रहे मौजूद

रोड शो के लिए तैयार किए गए वाहन पर सीएम योगी के साथ गोरखपुर ग्रामीण के विधायक व प्रत्याशी विपिन सिंह, सांसद रविकिशन शुक्ल, अलवर से आए सांसद महंत बालकनाथ, नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें