गोरखपुर में दिखा सीएम योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम, हाथ मिलाया-चॉकलेट बांटी और नजदीक से दिखाया हेलीकॉप्टर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अलहदा बनाती है, उनका बाल प्रेम. बच्चों के लिए प्रोटोकॉल से बेपरवाह होकर वह मुलाकात करते हैं.अंबेडकर पार्क के बंद गेट के पास उन्होंने बच्चों को प्यार-दुलार किया. गिफ्ट में चॉकलेट दी और खूब पढ़ने का आशीष दिया.

By Sanjay Singh | December 10, 2023 12:47 AM

Gorakhpur News: अनुशासित शासन व्यवस्था के लिए देश-दुनिया में ख्याति बटोरने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व का एक खास पहलू है, बाल प्रेम. देश के भविष्य के बीच सीएम योगी, वर्तमान के अपने निजी व्यस्तता में भी समय निकाल ही लेते हैं. प्रोटोकॉल से इतर मुलाकात, प्यार-दुलार, आशीर्वाद के बीच बच्चों ने कोई ख्वाहिश की तो उसे भी अभिभावक बनकर पूरा करना उन्हें आत्मीय संतोष देता है. सीएम योगी आदित्यनाथ के बाल प्रेम और बच्चों को उन पर गर्व की अनुभूति का ताजा उदाहरण गोरखपुर में देखा गया. जनपद में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से मुलाकात तो की ही, चॉकलेट देकर हेलीकॉप्टर के बारे में उनकी जिज्ञासा को भी तृप्त कराया. गोरखपुर सर्किट हाउस परिसर के हेलीपैड पर प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी. इसी बीच जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर यहां लैंड हुआ, परिसर से सटे और एक बंद गेट से उस पार पड़ने वाले अंबेडकर पार्क में पिकनिक मनाने आए दो स्कूलों के बच्चों का उत्साह और उल्लास आसमान छूने लगा. हवा में लहराते सैकड़ों बच्चों के हाथ देख और बाल कंठ से समवेत गुंजित अभिवादन की आवाज सुन सीएम योगी पहले से तय कार्यक्रम स्थल की बजाय मुस्कुराते हुए बच्चों के पास पहुंच जाते हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अलहदा बनाती है, उनका बाल प्रेम. बच्चों के लिए प्रोटोकॉल से बेपरवाह होकर वह मुलाकात करते हैं.अंबेडकर पार्क के बंद गेट के पास उन्होंने बच्चों को प्यार-दुलार किया. गिफ्ट में चॉकलेट दी और खूब पढ़ने का आशीष दिया. इस आत्मीय मुलाकात-संवाद के बीच बंद गेट से कई बच्चे मुख्यमंत्री की तरफ हाथ बढ़ा देते हैं और सीएम भी बिना पल गंवाए अभिभावक सरीखे होकर उनके हाथ थाम लेते हैं.

Also Read: UP News: गोरखपुर में इंदिरा बाल विहार और फूड पार्क का बदलेगा रूप, चांदनी चौक की तर्ज पर विकसित होगी चटोरी गली

इस बीच कई बच्चों ने मुख्यमंत्री के समक्ष हेलीकॉप्टर के बारे में नजदीक से जानने की इच्छा व्यक्त की. इस पर सीएम योगी ने पायलट और अधिकारियों से कहा कि बच्चों को नजदीक से हेलीकॉप्टर दिखाएं. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अधिकारियों ने बच्चों को नजदीक से हेलीकॉप्टर दिखाया, जहां बच्चों की फोटो भी खींची गई. सभी बच्चों को अधिकारियों ने चॉकलेट गिफ्ट किया. मुख्यमंत्री से मिलने वालों में स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल बरगदवा एयर एसआरजी लिटिल एंजेल चरगांवा के बच्चे शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version