13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘संगम की धरती को कुछ लोगों ने बनाया अत्याचार का शिकार, प्रकृति ने किया न्याय’ अतीक के गढ़ में बोले सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ की निकाय चुनाव को लेकर लूकरगंज में आयोजित जनसभा अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन के बिलकुल करीब आयोजित की गई. उन्होंने कहा कि प्रयागराज की धरती अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती है. जो जैसा करेगा उसको वैसा फल मिलेगा. जिन लोगों ने अन्याय किया था, प्रकृति ने न्याय कर दिया.

Prayagraj: यूपी निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज में जनसभा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम अशरफ का नाम लिए बगैर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाकर लोग अपने जन्म और जीवन को धन्य करते हैं, जहां लोग न्याय प्राप्त करने की अभिलाषा से आते हैं, उस धरती को कुछ लोगों ने अन्याय व अत्याचार का शिकार बना दिया था. यह प्रयागराज की धरती है यह अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती है. प्रकृति न्याय जरूर करती है.

सीएम योगी की निकाय चुनाव को लेकर लूकरगंज में आयोजित ये जनसभा माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन के बिलकुल करीब आयोजित की गई. इस जमीन पर गरीबों के लिए आवासीय योजना बनाई जा रही है. ऐसे में अतीक अशरफ हत्याकांड के बाद पहली बार सीएम योगी जब प्रयागराज पहुंचे, तो माना जा रहा था कि वह माफियाओं पर जरूर निशाना साधेंगे. उन्होंने कहा कि जो जैसा करेगा उसको वैसा ही फल मिलेगा. जिन लोगों ने अन्याय किया था प्रकृति ने न्याय कर दिया.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रयागराज मेयर पद के लिए मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी और पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता का टिकट काटे जाने पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में भाजपा ने सामान्य कार्यकर्ता को महापौर का प्रत्याशी बनाया है. जिस कार्यकर्ता ने अपना जीवन संगठन के लिए समर्पित किया हो, अगर उसके लिए सभी लोग मिलकर कार्य करें तो ये नए कार्यकर्ताओं के सृजन की शुरुआत होती है. भाजपा इन्हीं नए कार्यकर्ताओं जोड़ने की पार्टी है, यही भाजपा का लोकतंत्र है.

Also Read: UP Municipal Election 2023: पहले चरण के मेयर पदों पर BJP थी का​बिज, अब मंत्रियों की साख दांव पर, जानें समीकरण

हमने तो सबका साथ सबका विकास के भाव के साथ काम किया है. हमने कब जाति, धर्म, मजहब के आधार पर किसी के साथ भेदभाव किया. हमने कभी तुष्टिकरण को प्रोत्साहित नहीं किया, जो इसे प्रोत्साहित करते थे, वही भेदभाव, बंटवारा करते थे. आज हमारे नगर सेफ सिटी हो रहे हैं. आज युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं है क्योंकि उन्हें तमंचे का दुष्परिणाम पता है. आज उनके हाथ में टैबलेट है और यह टैबलेट उसके टैलेंट को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. उत्तर प्रदेश कि पहचान अब कट्टे से नहीं आईटी स्किल के रूप में जानी जाएगी. प्रयागराज में वर्ष 2025 का कुंभ ऐतिहासिक, स्वच्छ, सुंदरत और सुरक्षित होगा. इसके लिए अभी से लगना होगा.

सीएम योगी ने अपने संबोधन में जनधन योजना, स्वरोजगार, कौशल विकास योजना, मुफ्त अनाज और किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि भाजप सरकार ने 220 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगाने का काम किया है. इसके साथ ही चार करोड़ लोगों को आवास, आठ करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिलता है. भाजपा का मतलब सबका साथ और सबका विकास है. भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के सबका विकास किया जा रहा है.

इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण, भ्रष्टाचार, मुस्लिम तुष्टीकरण किया. लेकिन, भाजपा सरकार अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करके सजा दिलाने का काम करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें