23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM योगी आज UP के पहले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का करेंगे शिलान्यास, जानें क्या होंगे फायदे

सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में प्रदेश के पहले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट शिलान्यास करेंगे.

Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर को एक एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. सीएम प्रदेश के पहले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का शुक्रवार को शिलान्यास करेंगे, जिसका लाभ सिर्फ गोरखपुर को ही नहीं बल्कि पूर्वांचल समेत पूरे यूपी को मिलेगा. 16.50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस संस्थान में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को पढ़ाने की व्यवस्था होगी.

आज सीएम योगी करेंगे शिलान्यास

स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के लिए भारत सरकार के मानव संसाधन विकास प्रभाग की और से राशि आवंटित कर दी गई है, जिसमें से 10 करोड़ रुपए की लागत बिल्डिंग निर्माण और 2.50 करोड़ रुपए उपकरण खरीद और चार करोड़ रुपए हॉस्टल निर्माण पर खर्च होने हैं. आज सीएम योगी आदित्यनाथ इसका शिलान्यास करेंगे.

आनुमानित लागत से अधिक का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी

करीब पांच एकड़ जमीन पर तैयार होने वाले इस संस्थान के लिए सितंबर 2021 में ही मानव संसाधन विकास प्रभाग के उप महानिदेशक, प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव और महाप्रबंधक पर्यटन एवं संस्कृति विभाग से जल्द इंस्टीट्यूट निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर भेजने के निर्देश दिए जा चुके हैं. मानव संसाधन विकास प्रभाग की ओर से राशि तो आवंटित कर दी गई है. साथ ही शर्त रखी गई है कि खर्च अनुमानित लागत से अधिक होने पर उसका वहन राज्य सरकार करेगी, जिसके लिए सरकार ने सहमति व्यक्त की है.

क्या होंगे लाभ

दरअसल, यहां संस्थान खुल जाने से छात्रों के सामने होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में रोजगार की बेहतर असवर खुलेंगे. 12वीं पास छात्र इसमें दाखिला ले सकेंगे. यहां से निकलने के बाद छात्र सिर्फ नौकरी पर ही निर्भर नहीं रहेंगे, बल्कि वह खुद के होटल या रेस्टोरेंट के व्यवसाय से भी जुड़ सकते हैं. कुल मिलाकर छात्र कम खर्च पर होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर एक सुनहरा भविष्य तैयार कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें