UP Chunav 2022: अलीगढ़ में BJP की जन विश्वास यात्रा, अमित शाह के साथ मंच साझा नहीं करेंगे CM योगी!

सीएम योगी आदित्यनाथ यात्रा में नहीं आ रहे हैं. उनकी जगह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आएंगे. सीएम योगी के नहीं आने से कासिमपुर पावर हाउस के 660 मेगावाट की यूनिट का उद्धाटन टाला गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2021 10:19 PM
an image

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले बीजेपी जन विश्वास यात्रा निकाल रही है. वहीं, गुरुवार को अलीगढ़ में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा है. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ यात्रा में नहीं आ रहे हैं. उनकी जगह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आएंगे. सीएम योगी के नहीं आने से कासिमपुर पावर हाउस के 660 मेगावाट की यूनिट का उद्धाटन टाला गया है.

बताया जाता है अलीगढ़ में गुरुवार को होने वाली बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की बात थी. बुधवार देर रात तक सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ. अब, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को दिल्ली से गाजियाबाद, मुरादाबाद होते हुए अलीगढ़ के ताला नगरी स्थित हेलीपैड पर दोपहर 1:30 पहुंचेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे. जनसभा के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उन्नाव जाएंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ के अलीगढ़ नहीं आने से कासिमपुर पावर हाउस की 660 मेगा वाट यूनिट का उद्घाटन गुरुवार को नहीं होगा. ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि सीएम योगी सभा को संबोधित करने आएंगे तो यूनिट का उद्घाटन करेंगे. अब, यूनिट का उद्घाटन आगे के लिए टाला गया है.

(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)

Also Read: गोरखपुर: CM योगी ने दी 525 करोड़ की सौगात, इलेक्ट्रिक बस से सफर किया, कहा- रामगढ़ ताल में सी-प्लेन भी उतारेंगे

Exit mobile version