Varanasi News: सीएम योगी का 27 नवंबर से दो दिवसीय काशी दौरा, विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का करेंगे निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इस दौरान 13 दिसंबर को पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2021 3:25 PM

Varanasi News: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 27 नवंबर को वाराणसी आ रहे हैं. सीएम दौरे की शुरुआत में एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रिसीव करेंगे. इसके बाद उनके साथ जौनपुर में कार्यक्रम में शामिल होंगे. जौनपुर की सभा पूरी होने के बाद सीएम वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इस दौरान 13 दिसंबर को पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ बनारस से विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी करेंगे. इसके बाद देर रात निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने जाएंगे. सीएम योगी काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन करेंगे और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण भी करेंगे. काशी विश्वनाथ धाम से सर्किट हाउस में आकर रात्रि विश्राम के बाद सीएम योगी अगले दिन लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी का 12 से 15 दिसंबर के बीच दौरा प्रस्तावित है. शासन ने पीएमओ को पीएम मोदी के दौरे की प्रस्तावित कार्य योजना भेजी है. पीएम मोदी के तीन दिवसीय दौरे पर बनारस आने की संभावना है. पीएम मोदी एक दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों में भाग लेंगे. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भक्तों को समर्पित करने के बाद किसानों से जीरो बजट खेती पर संवाद की संभावना है. पीएम देश के पहले मॉडल ब्लॉक सेवापुरी का दौरा कर सकते हैं और बायो गैस प्लांट शहंशाहपुर में स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का 13 दिसंबर को रंगपुख योग में उद्घाटन, पवित्र नदियों के जल से होगा अभिषेक

Next Article

Exit mobile version