Loading election data...

Varanasi News: CM योगी ने संत रविदास की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, निर्माणाधीन कार्यों की ली जानकारी

उन्होंने मंदिर की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यो को अविलंब पूरा कराने का भरोसा दिया. संत रविदास मंदिर के सत्संग हॉल के सामने पार्क बनाने और प्रतिमा लगाने को लेकर जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2021 3:20 PM

Varanasi News: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को सिरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ दर्शन और पूजन भी किए. उन्होंने मंदिर की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यो को अविलंब पूरा कराने का भरोसा दिया. संत रविदास मंदिर के सत्संग हॉल के सामने पार्क बनाने और प्रतिमा लगाने को लेकर जानकारी ली. काम को जल्द शुरू कराने के निर्देश भी दिए.

सीएम योगी ने रविदास मंदिर पहुंचकर मत्था टेकने के बाद निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और जल्द कार्य पूरा करने को लेकर बातचीत की. सीएम योगी का मंदिर प्रबंधन की तरफ से बाबा जिंदर, गोविंद समेत अन्य लोगों ने रविदास अमृतवाणी की पुस्तक और सरोपा के साथ ही गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस दौरान मंदिर के वीआईपी गेस्ट हाउस में बैठकर सीएम योगी ने रूके हुए कार्यों से जुड़ी जानकारी भी ली. रविदास मंदिर के पास चल रहे निर्माण कार्यों को जल्द ही कराने का आश्वासन भी दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन सत्संग हॉल के कार्यों का भी जायजा लिया.

रविदास मंदिर के पास चार करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सत्संग हॉल और बनने वाले पार्क तथा रास्ते का निरीक्षण करने के बाद सीएम ने पार्क बनने के लिए अधिग्रहण होने वाली जमीन के बावत जिलाधिकारी से पूछा. डीएम ने बताया कि 60 प्रतिशत जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 40 प्रतिशत जमीन लेना बाकी है. सत्संग हॉल के सामने संत रविदास की कांस्य प्रतिमा भी लगेगी. रविदास जी की प्रतिमा की कीमत एक करोड़ रुपए बताई गई. 1.5 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण कर पार्क बनेगा.

भगवानपुर मोड़ से रविदास सत्संग हॉल तक पीसीसी रोड और सत्संग हॉल से नेशनल हाइवे तक पिच रोड बनेगी. सत्संग हॉल से होकर हाइवे को जोड़ने वाले मार्ग को बनाने में एनएचएआई बाधक बन रही है. सीएम ने काम को सही से करने का निर्देश मातहतों को दिए. सीएम रविदास मंदिर से निकले और बीएचयू हेलीपैड पहुंचे. यहां से सीएम योगी दो दिवसीय दौरा पूरा करके वाराणसी से देवरिया के लिए रवाना हो गए. सीएम की सुरक्षा को देखते हुए फोर्स की तैनाती की गई थी. सीएम के साथ रविदास मंदिर में राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर, सुरेंद्र नारायण सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर सीएम योगी की बैठक, चेतावनी- काम करें, नौटंकी नहीं

Next Article

Exit mobile version