Aliagrh News: सीएम योगी आदित्यनाथ 4 जनवरी को अलीगढ़ आ रहे हैं. सीएम यहां 7000 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिसमें कासिमपुर पावर हाउस में 660 मेगावाट यूनिट का उद्घाटन प्रमुख है.
दरअसल, 4 जनवरी को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ दौरा तय हो गया है. कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल के साथ जनपद के सांसद, विधायक, एमएलसी आदि जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ 4 जनवरी को 7000 करोड़ की कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. साथ ही कासिमपुर पावर हाउस की 660 मेगावाट यूनिट का उद्घाटन. उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड के 400, 220 व 132 केवी के 9 पारेषण उपकेंद्रों का लोकार्पण होगा. 120 केवीए के 3 बिजली उपकेंद्रों का शिलान्यास होगा.
Also Read: Aligarh News: सुबह से शुरू हुआ बधाइयों का दौर, नाइट कर्फ्यू में रात 11 बजे ही खत्म हो गया साल 2021
परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कासिमपुर के नवाब सिंह इंटर कालेज में सीएम योगी का कार्यक्रम प्रस्तावित है. यहां पर जर्मन हैंगर पंडाल, मंच स्विस काटेज, सेफ हाउस, आंतरिक मार्ग पर काम शुरू हो गया है. बेरिकेडिंग भी की जा रही है. सभा के स्थल के निकट ही पार्किंग की व्यवस्था हो रही है. एक हेलीपैड भी बनाया जा रहा है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा