22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बटेश्वर जाएंगे सीएम योगी, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 96वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी जन्मस्थली बटेश्वर पहुंचेंगे. इसे लेकर आला अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है.

Agra News: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर को आगरा के बटेश्वर में हुआ था. शनिवार को उनका 96वां जन्मदिवस है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अचानक से बटेश्वर पहुंचने की सूचना के बाद आगरा प्रशासन आनन-फानन में दल बल के साथ बटेश्वर पहुंच गया. प्रशासन ने बटेश्वर पहुंचकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सभी जरूरी तैयारियां करनी शुरू कर दी. डीएम और एसएसपी ने बटेश्वर क्षेत्र का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को करीब 3 बजे आगरा के बटेश्वर पहुंचेंगे. प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. वह सभी बटेश्वर पहुंच गए हैं और तैयारियों में जुट गए हैं.

Also Read: Agra News: पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बदमाशों का आतंक, उखाड़ ले गए ATM मशीन, पुलिस को नहीं लगी भनक

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह, विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, जिलाधिकारी आगरा प्रभु एन सिंह, एसएसपी आगरा सुधीर कुमार, एसपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव दल बल के साथ बटेश्वर पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

Also Read: Agra News: आगरा को IT पार्क का गिफ्ट जल्द, ताजनगरी समेत 7 शहरों में फास्ट इंटरनेट सर्विस की शुरुआत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड की जगह भी चिन्हित की गई है. वहीं पूरे क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था में कर्मचारियों को तत्काल लगा दिया गया है. बटेश्वर मंदिर के पास स्थित मैदान को भी पूरी तरह से साफ किया जा रहा है. साथ ही यमुना के घाटों पर भी सफाई व्यवस्था का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. प्रशासन की मानें तो मुख्यमंत्री बटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, जिसके लिए मंदिर पर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया गया है.

बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री से यह निवेदन किया गया था कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस के दिन आप बटेश्वर में आएं, जिसको उन्होंने स्वीकार किया और कल वह बटेश्वर आ रहे हैं. यहां पर वह पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से बन रहे संग्रहालय, लाइब्रेरी और उनकी मूर्ति का शिलान्यास करेंगे. साथ ही सभा को भी संबोधित करेंगे.

Also Read: Agra News: आगरा के ‘घटिया आजम खां’ रोड का नाम अब ‘अशोक सिंघल मार्ग’, मेयर बोले-मिटा दी जाएंगी गुलामी की यादें

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर बटेश्वर पहुंच रहे मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ सांस्कृतिक भवन, लाइब्रेरी पार्क सहित करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के आगमन से बटेश्वर के लोगों को योजनाओं की सौगात मिलेगी और पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म स्थली की सूरत बदलेगी. बता दें, बटेश्वर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव है, जिसे जिला बनाने के लिए कई बार यहां के लोगों ने धरना और प्रदर्शन भी किया है.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें