Aligarh News: डॉक्टर भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा द्वारा अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के लिए अभिलेख इत्यादि न भेजकर असहयोग करने का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आ गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री तीनों नए व पुराने विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ लखनऊ में बैठक करेंगे.
अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर 22 अप्रैल को सीएम योगी से मिले थे. कुलपति ने सीएम को अवगत कराया था कि शासनादेश के बावजूद डॉ बी आर आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा के द्वारा राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध हुए डिग्री कॉलेजों के दस्तावेज, पत्रावली इत्यादि 21 जनवरी से लेकर अब तक नहीं सोंपे हैं. कई बार पत्राचार और व्यक्तिगत मुलाकात भी हुई, पर डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कान में जूं तक नहीं रेंगी.
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलसचिव महेश कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 25 अप्रैल को लखनऊ में नए विश्वविद्यालय राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़, मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के कुलपतियों व पुराने विश्वविद्यालय डॉक्टर बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के कुलपतियों की बैठक शाम 5 बजे बुलाई है. उससे पहले अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग बैठक लेंगी.
बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा की डॉक्टर भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति से अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी को पत्रावली दस्तावेज आदि सौंपने के मामले पर भी चर्चा करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ कुलपतियों के साथ राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़, मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के निर्माण कार्य की भी समीक्षा करेंगे. अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य भी बहुत सुस्त रफ्तार से चल रहा है.
28 अप्रैल 2021 के शासनादेश के अनुसार, 15 जून 2021 से अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज के समस्त महाविद्यालय राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध हो गए हैं. इन जिलों के महाविद्यालयों से संबंधित समस्त पत्रावली, अभिलेख, डाटा प्राप्ति के लिए राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय ने डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा को 21 जनवरी और 4 फरवरी 2022 को लिखा. 16 फरवरी को राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार व्यक्तिगत रूप से मिले. 24 फरवरी को राजभवन में आयोजित कुलपतिगणों की बैठक में कुलाधिपति द्वारा पुराने विश्वविद्यालय को नए विश्वविद्यालय के सहयोग करने के निर्देश दिए. 8 मार्च 2022 को फिर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा विचार विमर्श किया गया, परंतु अभी तक यूनिवर्सिटी ने समस्त पत्रावली, अभिलेख और डाटा राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को उपलब्ध नहीं कराए हैं.
रिपोर्ट – चमन शर्मा