Varanasi News: सीएम योगी ने PM मोदी की लंबी उम्र के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर हुई चूक को देखते हुए वाराणासी में काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव मंदिर में विशेष पूजा- अर्चना की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2022 7:39 AM
an image

Varanasi News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर हुई चूक को देखते हुए वाराणासी में काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव मंदिर में विशेष पूजा- अर्चना की. सीएम ही पीएम के स्वास्थ और सुरक्षा को लेकर प्रार्थना की. सीएम ने इस पूरी घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.

सीएम योगी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुई घटना असंवैधानिक और लोकतांत्रिक मान्यताओं की धज्जियां उड़ाने वाली है. यह देश के प्रधानमंत्री के प्रति पंजाब सरकार और कांग्रेस का गैर जिम्मेदाराना रवैया है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब प्रधानमंत्री के साथ ऐसा व्यवहार किया जा सकता है, तो पंजाब सरकार आम नागरिकों के साथ कैसा व्यवहार करती होगी.

देश की सुरक्षा में सेंध लगाना चाहती है कांग्रेस- सीएम

पंजाब में जो गैर लोकतांत्रिक और असंवैधानिक कृत्य देखने को मिला है, उसके लिए कांग्रेस देश की जनता से माफी मांगे. देश इस प्रकार की अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक व्यवस्था को स्वीकार नहीं करेगा. इस बात के लिए देश की जनता पंजाब सरकार औऱ कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी. जब देश सुरक्षित रहेगा, तभी हम सभी सुरक्षित रहेंगे, लेकिन कुछ लोग इसमे सेंध लगाना चाहते हैं.

कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की कही बात

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरों को लेकर सीएम ने कहा कि पीएम ने जिस प्रकार कोरोन काल में बेहतर मैनेजमेंट करते हुए इसे शिकस्त दी है. वैसे ही तीसरी लहर को लेकर भी बेहतर प्रबंधन के जरिए शिकस्त देने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि सतर्कता बरतकर ही हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीत सकते हैं. सीएम ने मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. प्रदेश में 20 करोड़ 75 लाख लोगों का वैक्सीनेशऩ हो चुका है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Exit mobile version