UP News : गोरखनाथ मंदिर में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा, ज्ञान यज्ञ में सीएम योगी ने भी लिया भाग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा पवित्र ग्रंथ जीवन के यथार्थ का ज्ञान कराते हुए हमें सदमार्ग की ओर ले जाते हैं. श्रीमद् भागवत की कथा आनंद प्राप्ति के साथ ज्ञानवर्धक भी होती है .
गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजय नाथ स्मृति भवन में 7 दिन चलने वाली श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने कथा व्यास व संत जनों का स्वागत करते हुए अपना विचार व्यक्त किया. इससे पहले श्रीमद्भागवत महापुराण कथा शुभारंभ के अवसर पर गुरु गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. गर्भ गृह में मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने विधि विधान से श्रीनाथजी अखंड ज्योति एवं श्रीमद्भागवत महापुराण ग्रंथ पूजन का अनुष्ठान संपन्न किया.
शंख,घंट, घड़ियाल,तुरही, नागफनी वाद्य यंत्रों की गूंज
शंख,घंट, घड़ियाल,तुरही, नागफनी आदि वाद्य यंत्रों की गूंज एवं बैंड बाजे के बीच शोभायात्रा कथा स्थल महंत दिग्विजय नाथ स्मृति भवन पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच व्यास पीठ के समक्ष अखंड ज्योति व श्रीमद् भागवत महापुराण ग्रंथ को प्रतिष्ठित किया गया. मुख्यमंत्री ,संतों व यजमानगण ने व्यास पीठ का पूजन व कथा व्यास का अभिनंदन किया. इस दौरान मंच से अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा 5000 वर्षों से मानव के उद्धार व मुक्ति की कथा बनकर सनातन संस्कृति को अनुप्राणित कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा, कथा का श्रवण जैसा भाव , वैसा रस
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कथा का श्रवण जिस भाव से किया जाता है सुनने वाले को उसी के अनुसार रस प्राप्त होता है. यह हमें गौरवशाली अतीत का एहसास कराने वाली कथा भी है .श्रीमद्भागवत की कथा के श्रवण का सौभाग्य प्राप्त होना दुर्लभ क्षण होता है. उन्होंने कहा कि 21 मई तक चलने वाली इस कथा का आयोजन मंदिर परिसर में बने नौ नवीन मंदिर में देव विग्रहों के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में किया जा रहा है.प्रथम दिन की कथा प्रारंभ के पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यासपीठ की पूजा करने के बाद कहा कि वेद पुराण उपनिषद हमारे हजारों वर्षो की धाती को समेटे हुए है.
प्रदेश भर के संत पहुंचा शोभायात्रा में
शोभायात्रा में कथा व्यास श्री धाम वृंदावन के डॉक्टर श्याम सुंदर पाराशर, अयोध्या के जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य, बड़े भक्त माल अयोध्या के महंत अवधेश दास, कटक से आए महंत श्री नाथ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा, देवीपाटन के महंत योगी मिथलेश नाथ सहित आदि लोग सम्मिलित रहे. श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत रसपान कराने से पूर्व कथा व्यास, वृंदावन से पधारे डॉक्टर श्याम सुंदर पाराशर ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज प्रदेश में धर्म अध्यात्म संस्कृत और राजसत्ता दोनों ही क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हो रहे हो अब तो अन्य प्रांतों के नागरिक भी अपने प्रांत में योगी जी जैसा नेतृत्व चाहते हैं.
रिपोर्ट : कुमार प्रदीप