24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण, चरखा भी चलाया

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों विभूतियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौड़े पर गोरखपुर में मौजूद हैं. आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्होंने दोनों विभूतियों को उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री की व्यक्तित्व और राष्ट्रहित में उनके और अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के सत्य,अहिंसा के संदेश का स्मरण करते हुए कहां की अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है.

लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सीएम योगी
Undefined
सीएम योगी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण, चरखा भी चलाया 4

2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर के टाउन हॉल स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं मुख्यमंत्री देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शास्त्री चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बापू की जयंती पर गोलघर के गांधी आश्रम में पहुंचे और चरखा चलाकर उन्हें याद किया. मुख्यमंत्री गांधी आश्रम में सूत कातने की विधि को देखने, जानकारी लेने, खादी और ग्राम उद्योग के उत्पादों का अवलोकन करने के बाद खादी के वस्त्र भी खरीदें.

Also Read: Gandhi Jayanti 2023 : महात्मा गांधी की जयंती आज, जीवन की राह दिखाते हैं बापू के अमर संदेश सीएम योगी ने गांधी आश्रम में चरखा चलाकर सूत काता
Undefined
सीएम योगी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण, चरखा भी चलाया 5

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत अहिंसा होती है. और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में पूरी दुनिया इसे देख चुकी है. उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वी जयंती पर नमन कर रहा है. बापू ने पूरी दुनिया को सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाकर यह संदेश दिया है कि लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी ताकत को झुकाया जा सकता है. महात्मा गांधी ने स्वदेशी सत्य व अहिंसा का पालन करते हुए उन अंग्रेजों को देश छोड़ने को मजबूर कर दिया जिनके बारे में कहा जाता था कि उनके राज्य में सूर्य अस्त नहीं होता है.

Undefined
सीएम योगी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण, चरखा भी चलाया 6

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत में व निकायों में स्वच्छंजली का कार्यक्रम चल रहा है. स्वदेशी स्वावलंबन सत्य, अहिंसा का जो मार्ग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिखाया था. उसके साथ ही उनके लिए स्वच्छता का अभियान भी बहुत महत्वपूर्ण था. और स्वच्छंजली का कार्यक्रम बापू की इसी अभियान से प्रेरित है. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया उन्होंने कहा की जय जवान जय किसान का उद्घोष कर सुरक्षा के साथ आत्मनिर्भरता की प्रति आवाहन करने वाले शास्त्री जी बापू की परम अनुयाई भी थें.

ये लोग रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि आज देश और समाज में उनके योगदान को नमन करने का भी अवसर है. इस अवसर पर गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, सहजनवा विधायक प्रदीप सिंह, एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, सहित भाजपा की क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें