Gorakhpur: नए कार्यालय से 2024 की चुनावी लड़ाई लड़ेगी भाजपा, CM योगी और जेपी नड्डा कल करेंगे लोकार्पण
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचे हैं. गोरखपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के रानीडीहा स्थित बीजेपी के नवनिर्मित कार्यालय भवन के शुभारंभ की तैयारी को लेकर जायजा लिया.
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचे हैं. गोरखपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के रानीडीहा स्थित बीजेपी के नवनिर्मित कार्यालय भवन के शुभारंभ की तैयारी को लेकर जायजा लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे. कल 10 जून को भाजपा कार्यालय का लोकार्पण होना है. इसके पहले इसका शुभारंभ 4 जून को होना था लेकिन राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर इसको कैंसिल कर दिया गया था.
बताते चलें बीजेपी कार्यालय गोरखपुर के बेनीगंज में किराए के भवन में था. जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाली तो गोरखपुर के रानीडीहा में बीजेपी कार्यालय का बहुमंजिला भवन बनना शुरू हुआ. अब यह भवन बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. 10 जून को जेपी नड्डा के हाथों गोरखपुर मैं बीजेपी कार्यालय का लोकार्पण किया जाएगा. लोकार्पण से पहले बीजेपी के नवनिर्मित कार्यालय में रामायण पाठ और भोज का आयोजन हुआ. बताते चलें बीजेपी का यह नवनिर्मित कार्यालय पूरी तरह से हाईटेक है. बीजेपी का यह नवनिर्मित कार्यालय 5100 स्क्वायर फीट में बना हुआ है.
नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का ग्राउंड फ्लोर पार्टी के महानगर और जिला इकाई के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं प्रथम मंजिल क्षेत्रीय इकाई के लिए है प्रथम मंजिल पर ही क्षेत्रीय अध्यक्ष और क्षेत्रीय महामंत्री बैठेंगे. कार्यालय में दो मीटिंग हाल है एक बड़ा और दूसरा छोटा इस कार्यालय में गेस्ट रूम और किचन भी बना है. इसके साथ-साथ आईटी सेल के लिए भी अलग रूम की व्यवस्था की गई है. इस कार्यालय से ही 2024 लोकसभा चुनाव की लड़ाई लड़ी जाएगी.
कल गोरखपुर में नवनिर्मित बीजेपी कार्यालय के लोकार्पण के साथ साथ वर्चुअल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत ,अलीगढ़, रायबरेली, संत कबीर नगर ,जौनपुर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या के कार्यालय का भी शुभारंभ होगा. गोरखपुर से कार्यालयों के शुभारंभ के बाद योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कई अलग-अलग कई योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया जाएगा. जिसमें 20 ब्लॉक के 3000 से अधिक लाभार्थी शामिल होंगे.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप