19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाइलैंड, ओमान में फंसे यूपीवासियों को वापस लाएगी सरकार, जनता दर्शन में आई शिकायतों पर सीएम योगी के निर्देश

सीएम गोरखपुर प्रवास पर हैं. रविवार सुबह जनता दर्शन में वह लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, देवरिया व कुशीनगर से कुछ महिला फरियादियों ने उनको अपना दुख बयां किया.

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश सरकार विदेशों में फंसे राज्य के लोगों को वापस लाएगी. यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में आए एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कही. सीएम गोरखपुर प्रवास पर हैं. रविवार सुबह जनता दर्शन में वह लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, देवरिया व कुशीनगर से कुछ महिला फरियादियों ने उनको अपना दुख बयां किया. इन महिलाओं के परिजन थाइलैंड, ओमान आदि देशों में फंसे हुए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से उनकी वतन वापसी की गुहार लगाई. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि चिंता मत करिए, सबकी मदद की जाएगी. विदेशों में फंसे लोगों की वापसी कराई जाएगी. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को भारतीय दूतावास से संपर्क कर फंसे हुए यूपी के लोगों की सुरक्षित वापसी की जरूरी व्यवस्था करने का निर्दश दिया.

दबंग, माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी

गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक सीएम योगी खुद पहुंचे.एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं.जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात समस्या का निस्तारण की प्रतिबद्धता प्रकट की. लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत भी दी कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए. किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया, अपराधी किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए. आपराधिक मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाए.

Also Read: How To : ट्रेन में 1162 यात्री के सफर का मददगार बना Railmadad , ऐसे लें Indian Railway के इस पोर्टल की सेवा
इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया जल्दी होगी पूरी 

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी. उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए. जनता दर्शन में कुछ महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी आए थे. मुख्यमंत्री ने उन्हें दुलारकर आशीर्वाद दिया.उनका नाम और स्कूल जाने के बारे में पूछा. उन्हें अपने हाथों से चॉकलेट गिफ्ट करते हुए खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें