गोरखपुरः आज सीएम योगी करेंगे 3839 करोड़ के विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री योगी के हाथों आज खोराबार में मेडिसिटी योजना का भूमि पूजन और शिलान्यास होना है. जहां खोराबार में 3839 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. सीएम वासंतीक नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर को नई टाउनशिप योजना व मेडिसिटी को लांच करेंगे.
गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार की शाम को गोरखपुर पहुंचेंगे. जहां सीएम योगी खोराबार में 3839 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. सीएम वासंतीक नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर को नई टाउनशिप योजना व मेडिसिटी को लांच करेंगे. जीडीए द्वारा विभिन्न योजनाओं में प्रस्तावित 3664 आवासों का भी शिलान्यास किया जाएगा. सभी आवास मिवान तकनीक से बनेंगे.
गोरखपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से शहर में नई आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए खोराबार टाउनशिप और एक परिधि विशेष में उच्चस्तरीय व विविधतापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिसिटी का प्रोजेक्ट तैयार किया है. आज शाम मुख्यमंत्री इन दोनों प्रोजेक्ट को लांच करेंगे. इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जीडीए और अवस्थापना और त्वरित आर्थिक विकास निधि की 3838 करोड़ रुपए की 143 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
खोराबार टाउनशिप में होंगें इतने भूखंड व आवास
मुख्यमंत्री योगी खोराबार में जिस परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. उसमें EWS के 512 फ्लैट, LIG के 512 फ्लैट, सुपर LIG के 528 फ्लैट, विभिन्न श्रेणी के 692 भूखंड, बहुमंजिला भवन की 7 परियोजनाएं. इसके अतिरिक्त व्यवसायिक भूखंड, दुकान, विद्यालय, क्रीडा स्थल और पार्क इस योजना में शामिल है.
मेडिसिटी में होंगी ये व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी के हाथों आज खोराबार में मेडिसिटी योजना का भूमि पूजन और शिलान्यास होना है. मेडिसिटी में बड़े नर्सिंग होम व अस्पताल के लिए 8 भूखंड, मध्यम आकार की नर्सिंग होम के लिए 16 भूखंड छोटे आकार की नर्सिंग होम के लिए 48 भूखंड आयुष चिकित्सालय के लिए एक भूखंड आवासीय क्लीनिक के लिए एक भूखंड उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा होटल व्यवसायिक मल्टी लेवल पार्किंग पुलिस चौकी फायर स्टेशन के लिए भूखंड के साथ आदि की सुविधा भी मेडिसिटी में होगी.
175 एकड़ में लॉन्च हो रही जीडीए
175 एकड़ में लॉन्च हो रही जीडीए की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना बहुत प्रतिष्ठित है. इसमें करीब 100 एकड़ में आवासीय और 75 एकड़ में मेडिसिटी को विकसित किया जाएगा. इस योजना को लाने के लिए काफी दिनों से कवायत चल रही थी. जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के शिलान्यास एवं अन्य परियोजनाओं की लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई है.
Also Read: गोरखपुर में RPF और पुलिस की लापरवाही से मोर्चरी में सड़ गया शव, डॉक्टरों ने नहीं किया अब तक पोस्टमार्टम
लोगों के आवास का सपना होगा पूरा
जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि इसमें कम आय और मध्यम आय वाले लोगों के आवास का सपना पूरा हो सकेगा. हर वर्ग के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने यह योजना बनाई है.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर