Meerut: तीन दिवसीय आयुर्वेद महाकुंभ का सीएम योगी ने फीता काटकर किया शुभारंभ, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद

Meerut: मेरठ में देश का चौथा आयुर्वेद महाकुंभ शनिवार से शुरू हो गया. इस महाकुंभ का शुभारंभ सीएम योगी ने किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रही. यह महासम्मेलन तीन दिवसीय है.

By Shweta Pandey | March 11, 2023 11:54 AM
an image

Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में देश का चौथा आयुर्वेद महाकुंभ शनिवार से शुरू हो गया. इस महाकुंभ का शुभारंभ सीएम योगी ने किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रही. यह महासम्मेलन तीन दिवसीय है जो आज यानी 11 मार्च से शुरू है और 13 मार्च तक चलेगा.

मेरठ में आयुर्वेद महासम्मेलन

दरअसल आज से मेरठ जनपद के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आयुर्वेद महासम्मेलन का आयोजन हो गया. इस महासम्मेलन का शुभारंभ सीएम योगी ने फीता काटकर किया. इस खास मौके पर प्रदेश के गवर्नर आनंदीबेन पटेल और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के जरिए देश से करीब 300 से ज्यादा आयुर्वेदाचार्य जुड़े हैं.

सीएम योगी बोले-  आयुर्वेद पीएम मोदी को इसका श्रेया देना

सीएम योगी बोले मेरठ में आयुर्वेद महासम्मेलन की शुरुआत. आयुर्वेद का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. मानव चिकित्सा में आयुर्वेद का महत्व है. मेरठ की धरती है भारत की इतिहास की धरती है. महाभारत रचनाकार वाली धरती है. मेरठ से कुछ ही दूरी पर हस्तिनापुर है. जिसने महाभारत की नींव रखी और एक नए इतिहास का सृजन किया. आने वाली पीढ़ी को एक-एक धरोहर दी.

Also Read: Kisan Mahapanchayat: राकेश टिकैत ने मेरठ से भरी हुंकार, 20 मार्च को दिल्ली में होगी किसानों की महापंचायत

बता दें यह सम्मेलन 13 मार्च को है. इस सम्मेलन में केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल शामिल रहेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए देश से करीब 300 से ज्यादा आयुर्वेदाचार्य जुड़े हैं. आयुष से जुड़े चिकित्सक और आयुर्वेद के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रमुख कंपनी भी शामिल हुई है.

महासम्मेलन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उपराष्ट्पति की पत्नी सुदेश धंखर, प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजद रही. विशिष्ट अतिथि वैद्य राजेश कोटेजा जो आयुष मंत्रालय में सचिव हैं शामिल हुए. आयुष मंत्रालय में सलाहकार वैद्य मनोज नेसरी भी शामिल हुए. महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह शामिल हुए. बीएचयू के प्रो. मनोरंजन साहू भी सम्मेलन में शामिल हुए

Exit mobile version