Loading election data...

गोरखपुर: सीएम योगी ने वेयरहाउस का किया उद्घाटन, 30 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण, पूर्वांचल को होगा लाभ

सीएम योगी ने मोतीराम अड्‌डा में वेयरहाउस का उद्घाटन किया. 30 करोड़ की लागत से इस वेयरहाउस का निर्माण किया गया है. इसका एमओयू फरवरी 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हस्ताक्षरित किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2023 8:38 PM

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर दौरे पर मौजूद है आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री रविवार को मोतीराम अड्डा में निजी क्षेत्र के मैसर्स श्री एसोसिएट्स की तरफ से बनवाए गए वेयरहाउस का उद्घाटन किया. 30 करोड़ रुपये के निवेश से यह वेयरहाउस 1.23 लाख वर्गफुट में बनाया गया है.

इससे करीब एक हजार लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़े-बड़े निवेशकों को इस सेक्टर में निवेश के लिए आमंत्रित किया हैं. इस दौरान मंच से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए समय व तकनीकी के अनुरूप चलना होगा. उन्होंने कहा की समयानुकूल तकनीकी के अनुरूप न चलने पर प्रतिस्पर्धा से बाहर हो जाने का खतरा होता है.

वेयरहाउस का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी 2022 से प्रेरित होकर 30 करोड़ रुपये के निवेश से यह वेयरहाउस 1.23 लाख वर्गफुट में बनाया गया है. इसका एमओयू फरवरी 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हस्ताक्षरित किया गया था.

समय व तकनीकी के हिसाब से खुद को बदले- सीएम योगी

वेयरहाउस के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, केंद्रीय भंडारण निगम व को ऑपरेटिव द्वारा वेयरहाउस बनाए जाते रहे हैं. पर, तकनीकी पुरानी होने से नुकसान अधिक होता था. उन्होंने कहा कि समय व तकनीकी के हिसाब से खुद को बदला नहीं गया तो पीछे छूट जाएंगे और काफिले में पीछे छूटे व्यक्ति के लिए मंजिल दूर की कौड़ी हो जाती है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप राज्य सरकार ने समयानुकूल तकनीकी को समाहित करते हुए वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी बनाई हैं. इसी पॉलिसी का एक सुखद परिणाम आज मोतीराम अड्डा में इस विशाल वेयरहाउस के रूप में दिख रहा है. सवा चार एकड़ क्षेत्रफल वाला यह वेयरहाउस संभवतः पूर्वी उत्तर प्रदेश का अबतक का सबसे बड़ा वेयरहाउस है. उन्होंने बड़े बड़े निवेशकों को इस सेक्टर में निवेश के लिए आमंत्रित किया. वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक के लिए छूट की व्यवस्था की. इससे बड़े पैमाने पर रोजगार की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

इससे रोजगार की संभावनाएं और तेजी से बढ़ेंगी- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वेयरहाउस को 22 लाख रुपये प्रतिमाह पर प्रतिष्ठित कंपनी एशियन पेंट्स ने किराए पर लिया है. एशियन पेंट्स इसके जरिये गोरखपुर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल तक के लिए अपने उत्पादों का सप्लाई चेन बना रही है. इससे रोजगार की संभावनाएं और तेजी से बढ़ेंगी. उन्होंने ने कहा कि प्रदेश सरकार की हर सेक्टर के लिए प्रोत्साहन वाली नीतियों से फरवरी में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश को 36 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल हुए हैं.

इसमें प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए निवेश प्रस्ताव आए हैं. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए एमओयू धरातल पर उतरेंगे और विकास के साथ नौकरी व रोजगार की प्रक्रिया और तेज होगी. इस अवसर पर प्रमुख रूप से खजनी के विधायक श्रीराम चौहान, सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, एशियन पेंट्स के महाप्रबंधक मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version