सीएम योगी ने जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारियों का लिया जायजा, बोले- 2024 से मिलेगी फ्लाइट्स
पीएम नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करने वाले हैं. इसको देखते हुए सीएम योगी ने शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया. जेवर एयरपोर्ट साल 2024 में बनकर तैयार होगा.
Jewar Airport: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर पहुंचे. जहां उन्होंने जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया. पीएम नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करने वाले हैं. इसको देखते हुए सीएम योगी ने शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया. जेवर एयरपोर्ट साल 2024 में बनकर तैयार होगा.
तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी ने दावा किया कि जेवर में बनने जा रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2024 में काम करने लगेगा. यह यूपी का पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. इसके निर्माण में करीब 34,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. एयरपोर्ट से करीब एक लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
Noida International Airport in Jewar will become functional in 2024. It will be the 5th international airport in UP. Being developed with an estimated investment of Rs 34,000 crores, this airport will create employment opportunities for over 1 lakh people: CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/QxObfK0CZm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 23, 2021
योगी सरकार के मुताबिक 2012 में उत्तर प्रदेश में दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे. लखनऊ और वाराणसी के बाद कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने काम करना शुरू कर दिया है. अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम भी तेज गति से हो रहा है. अयोध्या से अगले साल फ्लाइट्स शुरू होने की उम्मीद है. यूपी का पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में प्रस्तावित है, जिसका शिलान्यास 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे.
जेवर में बनने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण 2024 में पूरा किया जाना है. इस प्रस्तावित एयरपोर्ट को भारत और एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बताया जा रहा है. इस एयरपोर्ट के पहले फेज में दो रनवे होंगे. इसे दूसरे स्टेज में पांच रनवे का बनाया जाएगा. इस एयरपोर्ट के बनने के बाद दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश की दुनिया से कनेक्टिविटी हो जाएगी.
Also Read: Jewar Airport: 25 नवंबर को एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन, इन खूबियों से होगा लैस