गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा नेता- कार्यकताओं से कहा है कि नगर निकाय चुनाव में केवल मेयर और चेयरमैन की सीट जीतने पर ही ध्यान नहीं देना है. पार्षद और सभासद की सभी सीटों को भी जीतना है. सभी निकायों में भाजपा के स्पष्ट बहुमत वाला बोर्ड बनवाने पर भी गंभीरता से ध्यान देना है. भाजपा कानून व्यवस्था और विकास के मुद्दे पर निकाय चुनाव लड़ेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए भी भाजपा संकल्प पत्र जारी करेगी. गोरखपुर मंडल के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने यह बातें कही हैं. सीएम ने एक नगर निगम, 7 नगर पालिका , 44 नगर पंचायतों के चुनाव में बीजेपी का परचम फहराने के लिए एक के बाद एक पांच बैठकों में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता में जोश भरा.
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार के नगर निकाय चुनाव में आपके साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार की ताकत है. इस चुनाव में एक और इंजन जोड़कर हर निकाय क्षेत्र में ट्रिपल इंजन सरकार का गठन करना है. जनता के बीच यह संदेश स्पष्ट होना चाहिए कि ट्रिपल इंजन सरकार विकास और जनकल्याण को बुलेट ट्रेन की रफ्तार देने की गारंटी होगी.उन्होंने कहा कि सभी निकायों में अभूतपूर्व विकास कार्यों व जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों की वृहद सूची है. जन संवाद स्थापित कर सरकार की उपलब्धियों को परिणाम में परिलक्षित करने की जिम्मेदारी से हर एक कार्यकर्ता को जुड़ना होगा.
सीएम योगी ने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों को यह बताएं कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार ने क्या किया है और क्या कर रही है? यह संदेश स्पष्ट होना चाहिए कि कमल निशान जीतेगा तो और विकास लेकर आएगा. एक-एक योजना की उपलब्धि सब तक पहुंचनी चाहिए.मजबूत कानून व्यवस्था और बिना भेदभाव विकास, जनकल्याण ही मुद्दा होगा. हमें सिर्फ इस पर ही ध्यान देना है. सुरक्षा के माहौल में खूब विकास हो रहा है. सभी पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है . कानून व्यवस्था और विकास के मुद्दे के साथ जनता के बीच बने रहना है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मौजूद लोगों में जोश भरते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर मंडल का परिणाम करीब शत प्रतिशत रहा.अब निकाय चुनाव में भी इसी तरह का परिणाम आएगा. हर निकाय में चेयरमैन और बहुमत का बोर्ड भी भाजपा का बनाना है. जनहित में ऐसा होना जरूरी है. प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारी बैठकों का क्रम आज गोरखपुर मंडल से शुरू हुआ है. यहां प्रथम चरण में 4 मई को मतदान होना है. हमें तेजी दिखानी होगी.
सीएम योगी ने चुनाव में जीत का फॉर्मूला समझाते हुए जनसंर्पक और संवाद पर विशेष जोर दिया. सीएम ने कहा कि गर्मी को देखते हुए वार्डों में सभी प्रत्याशी, वार्ड अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी सुबह-शाम डोर टू डोर जनसंर्पक करें.दोपहर में सामाजिक टोली के रूप में अलग अलग वर्ग, अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सक, व्यापारी, उद्यमी आदि के साथ बैठक कर संवाद करें. कोई भी समुदाय छूटना नहीं चाहिए.हर व्यक्ति तक मजबूत कानून व्यवस्था और विकास से आए बदलाव का संदेश पहुंचना चाहिए. मंडल के कुल 52 निकायों में प्रचंड जीत के लिए टिप्स दिए. सांसद-विधायकअपने निकाय क्षेत्र में भाजपा को जीत दिलाने को ग्रामीण कार्यकर्ताओं को भी लगाएं.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप