गोरखपुर में भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा में शामिल हुए सीएम योगी, खेली जमकर होली

गोरखपुर में भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा में सीएम योगी शामिल हुए. सीएम योगी ने लोगों को होली की बधाई देते हुए भगवान नरसिंह की विधि-विधान से आरती उतारी. इसके बाद नारियल, गुझिया के साथ रंग, अबीर, गुलाल अर्पित किया.

By Radheshyam Kushwaha | March 8, 2023 5:57 PM
an image

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा में शामिल हुए. गोरखपुर में घण्टाघर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री होलिकोत्सव समिति की ओर से निकलने वाली ‘रंगभरी शोभायात्रा’ में सीएम योगी शामिल सभी को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सीएम योगी ने कहा कि हम सामूहिकता के भाव से उत्साह, उमंग और सकारात्मकता को एक-दूसरे में बांटकर आगे बढ़ते रहेंगे तो समाज में कहीं भी कोई अभाव नहीं रहेगा.

सीएम योगी ने जमकर खेली होली

सीएम योगी पूरी तरह होलीयाना मूड में आ गए और जमकर रंग-गुलाल लोगों के उपर उड़ाएं. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के साथ विकास की सोच वाली सरकार भी यही कार्य करती है. सीएम योगी ने कहा कि हमारी ऋषि परंपरा ने विशिष्ट घटनाओं को प्रासंगिक बनाकर प्रेरणा दी है. ये पर्व हमें मिलजुल कर समाज को समृद्ध बनाने तथा राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने को प्रेरित करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में दो वर्षों तक पूरी दुनिया कोरोना से प्रभावित थी. अब कोरोना पूरी तरह समाप्त है और सभी लोग उमंग व उत्साह से पर्व-त्योहार मना रहे हैं.

Also Read: उन्नाव: सौतेले भाई-बहन के प्रेम प्रसंग में मां बन रही थी रोड़ा, रास्ते से हटाने के लिए दोनों उठाया खौफनाक कदम
सीएम ने उतारी भगवान नरसिंह की आरती

सीएम योगी ने लोगों को होली की बधाई देते हुए भगवान नरसिंह की विधि-विधान से आरती उतारी. इसके बाद नारियल, गुझिया के साथ रंग, अबीर, गुलाल अर्पित किया. भगवान नरसिंह की पूजा करने के बाद योगी पूरी तरह होलीयाना मूड में आ गए. उन्होंने लोगों के ऊपर जमकर रंग, अबीर, गुलाल व गुलाब की पंखुड़ियां उड़ाई. देखते ही देखते योगी समेत समूचा जनमानस रंगों में सराबोर हो गया.

Exit mobile version