UP News: श्री कृष्ण जन्मभूमि में सीएम योगी ने किया दर्शन व पूजन, आगरा में उद्यमी अधिवेशन को किया संबोधित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर आगरा और मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने मथुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर किसान मेले का शुभारंभ किया. श्री कृष्ण जन्म भूमि में पूजा व दर्शन किए. इसके बाद वह आगरा के लघु उद्योग उद्यमी महाअधिवेशन में शिरकत करने पहुंचे.
आगरा/मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर मथुरा और आगरा पहुंचे. मथुरा में उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर चार दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ किया. इसके बाद गोल्फ कार्ट का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने किसानों को संबोधित भी किया और उसके बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि में दर्शन व पूजा करने के लिए पहुंचे. मथुरा से रवाना होकर मुख्यमंत्री आगरा में फतेहाबाद रोड पर आयोजित लघु उद्योग भारती के महा अधिवेशन में शिरकत करने पहुंचे.
सीएम योगी ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन पूजन किया. इसके बाद उन्होंने गोल्फ कार्ट का उद्घाटन किया और फरह में किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि “पांच राज्यों का चुनाव आते ही विपक्ष को अब जाति और कल्याण की बात याद आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से गरीबों के कल्याण पर काम कर रहे हैं. भारत विश्व गुरु बन रहा है. दीनदयाल का सपना साकार किया जा रहा है. जल्द ही छाता शुगर मिल भी शुरू हो जाएगी. कोसी में फूड प्रोसेसिंग केंद्र स्थापित है. जल्द ही आगरा में फूड प्रोसेसिंग केंद्र स्थापित किया जाएगा. गांव को आत्मनिर्भर कैसे बनाया जाए. इसका उदाहरण दीनदयाल धाम है. युवा सेवा और पुलिस में भर्ती हो. खेल के प्रति आकर्षित हो. इसके लिए गांव में खेल का मैदान, मिनी स्टेडियम, जिले में एक बड़ा स्टेडियम बनाने का काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम उद्योग केंद्र में कामगार महिलाओं से उनके काम के बारे में बातचीत की. इसके बाद उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर दीप प्रचलित कर चार दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया.
मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि में पूजा और दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री आगरा पहुंचे. आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी में आयोजित उद्यमी महाधिवेशन में उन्होंने शिरकत की. जहां पर उन्होंने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा की “लघु उद्योग भारती के साथ 3 महीने में तीसरी बार जुड़ने का मौका मिला है. परसों भदोही में इंटरनेशनल एक्सपो में जाने का मौका मिला. वहां के उद्यमियों को देखकर लगा कैसे पहले उनकी उपेक्षा होती थी. भारत प्रतिवर्ष 17000 करोड़ का कारपेट एक्सपोर्ट कर रहा है. लघु उद्योग अर्थव्यवस्था की रीड़ होता है. कम खर्च कम स्थान में ज्यादा रोजगार का सृजन और ज्यादा परिवारों को रोजगार देना यह लघु उद्योग के माध्यम से ही हो सकता है.
आगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बीमारू राज्य को हमने आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया. प्रदेश सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति नजीर बनी है. हम सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे. चाहे वह कोई भी हो. अगर किसी ने खिलवाड़ किया तो उसका खामियाजा आज भुगतना पड़ेगा. 2023 के चुनाव में पहली बार हुआ कि कानून व्यवस्था चुनावी मुद्दा बनी और जनता प्रदेश सरकार के साथ खड़ी दिखी.