गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली पर गोरखपुर तीन दिन के दौरे पर पहुंच रहे हैं. वह छह मार्च की शाम गोरखपुर के पांडे हाता से निकलने वाली होलिका दहन शोभायात्रा और आठ मार्च को घंटाघर में भगवान नरसिंह शोभायात्रा में भी शामिल होंगे. दोनो ही शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और समितियों ने तैयारी शुरू कर दी है.
शोभायात्रा के दौरान योगी आदित्यनाथ मंच से लोगों को संबोधित करते हैं .पूजा अर्चना और आरती के बाद फूल और अबीर की होली खेलते हैदोनों कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन सुरक्षा और अन्य तैयारियों में जुट गया है. जुलूस वाले रास्तों पर बैरीकेडिंग की व्यवस्था भी की जा रही है. गोरखपुर के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर का कहना है कि त्योहारों को लेकर अलग-अलग कई समिति के लोगों के साथ मीटिंग की जा रही हैं.
हिंदू मुस्लिम एकता समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के अलावा सिविल डिफेंस के सदस्य , अलग-अलग धर्म के धर्म गुरू और सभ्रांत व्यक्ति के लोगों के साथ संवाद किया जा रहा है. सभी थाना प्रभारियों को पीस कमेटी की बैठक करने के लिये कहा गया है.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप गोरखपुर